City Post Live
NEWS 24x7

तेजस्वी ने कहा, गिरिराज अपना नाम बदल लें मुझे नहीं है पसंद

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

तेजस्वी ने कहा, गिरिराज अपना नाम बदल लें मुझे नहीं है पसंद

सिटी पोस्ट लाइव- बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम ने गिरिराज सिंह के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमे गिरिराज सिंह ने हरे रंग के इस्लामिक झंडे पर बैन लगाने की बात कही थी. अब तेजस्वी ने इसपर जोरदार हमला बोला है और कहा कि मुझे तो गिरिराज सिंह का नाम पसंद नहीं है, उनका नाम भी बदल देना चाहिए. तेजस्वी ने गिरिराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि यह देश की शान तिरंगे का अपमान है क्योंकि तिरंगे झंडे में भी हरा रंग है.

बुधवार को चुनाव प्रचार से लौटने के बाद पटना एयरपोर्ट पर संवाददाताओं से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि इनको देश की शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महंगाई, किसान, देश की अर्थव्यवस्था से कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि ये अपने विचार को देश भर में थोप नहीं सकते हैं. अगर ऐसा ही है तो मुझे गिरिराज सिंह का नाम पसंद नहीं है, नाम बदल देना चाहिए.

बता दें कि इससे पहले तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर बेगूसराय से आरजेडी के प्रत्याशी को ट्वीट करते हुए गिरिराज सिंह को काला नाग बताया था. उन्होंने ट्वीट में लिखा, तनवीर साहब, अगर ज़हरीला आदमी विषगमन नहीं करेगा तो क्या करेगा? आज हमारे समाज में काले नागों की बहुतायत हो गई है। ऐसे नाग क्षेत्रवाद, भाषावाद, धर्मवाद और संप्रदायवाद का समाज में विषगमन करके देश की एकता और अखंडता को खंडित करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन हम बिहारी ऐसा नहीं होने देंगे .

बता दें कि गिरिराज सिंह ने मंगलवार को कहा था कि राहुल गांधी के नामांकन में वहां मुस्लिम लीग का झंडा दिखा न कि कांग्रेस का. इस कार्यक्रम को देख एक धारणा बनी कि यह केरल में नहीं, बल्कि शायद पाकिस्तान के रावलपिंडी में नामांकन हो रहा हो. गिरिराज सिंह ने यह भी कहा कि हजारों की संख्या में वो झंडा देखने से पाकिस्तान के झंडे सरीखा लगता है. मेरी चुनाव आयोग से मांग है कि राजनैतिक दलों की रैली और कार्यक्रमों में इस आकृति के झंडों पर रोक लगनी चाहिए.

गौरतलब है कि इससे पहले गिरिराज सिंह के बयान का जेडीयू ने भी विरोध किया था. पार्टी के नेता अशोक चौधरी ने कहा कि जेडीयू का भी रंग हरा है. अशोक चौधरी ने गिरिराज सिंह को नसीहत देते हुए कहा कि सार्वजनिक और राजनीतिक जीवन मे ऐसी भाषा से परहेज करनी चाहिए. आपको बता दें कि गिरिराज सिंह अपने विवादित बयानों के वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं. मालूम हो कि गिरिराज सिंह नवादा से निवर्तमान सांसद हैं लेकिन यह सीट गठबंधन धर्म के कारण लोजपा के खाते में चली गई है जिससे गिरिराज सिंह को बेगुसराय लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना पड़ रहा है. वहाँ उनका मुकाबला जेएनयू के पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार और राजद के तनवीर हसन से है.
जे.पी .चंद्रा की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.