राफेल ने बढ़ायी राहुल की मुश्किल, सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया आपराधिक अवमानना का नोटिस
सिटी पोस्ट लाइवः राफेल मामले में कंाग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ गयी है। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें आपराधिक अवमानना का नोटिस भेज दिया है। राफेल मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ सासंद मीनाक्षी लेखी द्वारा दाखिल अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की.30 अप्रैल को अगली सुनवाई होगी. राहुल गांधी की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा 18 महीने से कैंपेन चल रहा है. हम अपनी बात पर अभी भी कायम हैं कि चैकीदार चोर है.CJI ने मीनाक्षी लेखी के वकील को कहा कि राहुल गांधी के हलफनामे में अपना जवाब दाखिल करे.मीनाक्षी लेखी की ओर से पेश मुकुल रोहतगी ने कहा राहुल गांधी ने मान लिया है कि उन्होंने गलत बयान दिया है और कोर्ट ने कभी नहीं कहा कि चैकीदार चोर है.
मुकुल रोहतगी ने कहा कि राहुल गांधी ने अपने बयान पर खेद जताया है. राहुल गांधी ने माना है कि उन्होंने गलती की है. लेकिन खेद ब्रेकिट में लिखा है. हमारे हिसाब से ये कोई माफीनामा नहीं है. राहुल ने कहा है कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का आदेश नहीं पढा था. CJI ने मुकुल रोहतगी से पूछा ष्चैकीदार कौन हैष् मुकुल ने कहा कि राहुल गांधी ने पूरे देश को कहा कि PM नरेंद्र मोदी चैकीदार चोर है. जबकि सुप्रीम कोर्ट ने कुछ नही कहा।
Comments are closed.