बेगूसराय में बोले तेजस्वी- बिहार में अपराधियों का बोलबाला,हो रही शराब की बिक्री
सिटी पोस्ट लाइवः बेगूसराय में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा राजद उम्मीदवार तनवीर हसन के चुनाव प्रचार के लिए बेगूसराय पहुंचे। इस दौरान बछवारा प्रखंड के नारेपुर विद्यालय मैदान में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उम्मीदवार तनवीर हसन और पूर्व सांसद आलोक मेहता स्थानीय विधायक रामदेव राय समेत हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि साजिश के तहत उनके पिता को जेल भेजा गया और उनसे मिलने के लिए भी नहीं दिया जा रहा है। बिहार में अपराधियों का बोलबाला है, शराबबंदी का मजाक उड़ाया जा रहा है, हर गांव में शराब की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है। बालु बंदी कर गरीबों का शोषण किया जा रहा है।
बता दे इससे पहले तेजस्वी ने सिवान में जनसभा को संबोधित करते हुए, सीएम नीतीश पर बड़ा हमला बोला था. तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि साजिश के तहत उनके पिता को जेल भेजा गया और उनसे मिलने भी नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहां की कोर्ट द्वारा शनिवार को तीन लोगों को मिलने की अनुमति थी जिसे भाजपईया सरकार एवं पलटू चाचा ने उसपर भी रोक लगवा दिया. उन्होंने कड़े तेवर में कहां लेकिन भाजपा के लोग कान खोल कर सुन ले उनका बेटा अभी बाहर है. संविधान और आरक्षण पर आंच आने नहीं देगा.
Comments are closed.