बेगूसराय : आम नागरिकों को पीटना पड़ा भारी, कन्हैया के खिलाफ दर्ज हुआ केस
सिटी पोस्ट लाइव : रविवार को कन्हैया के समर्थकों द्वारा आम नागरिकों को पीटना भारी पड़ गया है. जिसे लेकर कन्हैया और उनके समथकों के खिलाफ केस दर्ज हो गया है. दरअसल मामला रविवार का है, जब कन्हैया गढ़पुरा थाना क्षेत्र के सुजानपुर कोरैय गांव में चुनाव प्रचार कर रहे थे. इस दौरान ग्रामीण युवकों ने उनके काफिले को काला झंडा दिखाया तो कन्हैया के समर्थक भड़क गए. जब विरोध करने वाले लोगों ने उनसे सवाल-जवाब करने की भी कोशिश की तो कन्हैया के समर्थक उग्र हो गए और झंडा दिखा रहे युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया.
इस मामले में पुलिस ने सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार सहित 12 नामजदों तथा एक सौ अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. मालूम हो कि बेगूसराय में दोनों दलों के कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में जोर शोर से लगे हैं और अपनी जीत के दावे लगातार कर रहे हैं.
इससे पहले भी कन्हैया कुमार को प्रचार के दौरान कुछ जगहों पर विरोध का सामना करना पड़ा था और लोगों ने उनसे आजादी और जातिगत आरक्षण का विरोध करने को लेकर सवाल खड़े किए थे.बेगूसराय में लड़ाई कन्हैया बनाम गिरिराज है लेकिन समर्थकों के बीच भी झड़प की घटनाएं हो रही हैं.
लेकिन सवाल ये है कि विरोध करनेवालों की इस तरह से दौड़ा दौड़कर पिटाई करने से कन्हैया कुमार को कितना फायदा मिलेगा और कितना नुकशान होगा. लेकिन जो भी हो कन्हैया के खिलाफ जिस तरह से कभी आचार संहिता और कभी पिटाई करने का मामला दर्ज हो रहा है, इससे उनकी मुसीबतें तो बढ़ ही रही है, साथ ही चुनाव में भी खासा प्रभाव देखने को मिल सकता है.
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.