शत्रुघ्न सिन्हा फिर अपनी ही पार्टी कार्यकर्ताओं का शिकार बने, विरोध में जमकर लगे नारे
सिटी पोस्ट लाइव : चुनावी मौसम में कभी कभी पार्टी बदलने के बाद भी विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ता ये भूल जाते हैं कि सामने जिसका विरोध किया जा रहा वो अपने ही दल का नेता है. इससे खुद का ही नुकसान हो सकता है. बता दें ऐसी ही घटना एक बार फिर कांग्रेस कार्यालय में देखने को मिली. जहां भाजपा से अभी-अभी अपना रिश्ता तोड़ कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा को कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध झेलना पड़ा. दरअसल पटना साहिब सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा रविवार को राजधानी पटना स्थित कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम पहुंचे, जहां शॉटगन के विरोध में जमकर नारे लगे.
पार्टी कार्यालय पहुंचे शत्रु को उनकी ही पार्टी के कुछ लोगों ने खोटा सिक्का तक करार दे दिया. सदाक़त आश्रम पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने कहा कि वो पूरे पांच साल क्षेत्र से ग़ायब रहते हैं. जब भाजपा में थे उस वक्त उन्होंने अपने क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया. बैनर पोस्टर के साथ पार्टी दफ्तर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने शत्रुघ्न सिन्हा के विरोध में नारेबाजी भी की. विरोध करने वाले लोगों ने अपने आप को कांग्रेस अतिपिछड़ा सेल का नेता बताया और शत्रुघ्न सिन्हा को पहचानने तक से इंकार कर दिया.
बता दें कार्यकर्ताओं की नाराजगी का ठीक से पता नहीं लेकिन शत्रु अक्सर अपनी हरकतों के कारण, अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के निशाने पर आ जाते हैं. वो चाहे भाजपा हो या कांग्रेस. उनके काम करने के तरीके से दोनों पार्टियों में उनका विरोध होता ही रहता है. हाल के दिनों में उन्होंने ने उत्तर प्रदेश जाकर अपनी पत्नी जो अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी है, उनके लिए चुनाव प्रचार किया. जिसके बाद कांग्रेस के प्रत्याशी विफर पड़े. हालांकि शत्रुघ्न सिन्हा ने बाद में इसे पत्नी धर्म बताकर इससे कन्नी काट ली.
Comments are closed.