City Post Live
NEWS 24x7

महाराजगंज सीट से ताल ठोक रहे हैं साधु यादव, आज भरा नामांकन का पर्चा

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

महाराजगंज सीट से ताल ठोक रहे हैं साधु यादव, आज भरा नामांकन का पर्चा

सिटी पोस्ट लाइवः गोपालगंज के पूर्व सांसद और लालू यादव के बड़े साले साधु यादव महाराजगंज सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और इस लड़ाई का आगाज उन्होंने कर दिया है। साधु यादव ने आज महाराजगंज सीट के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल कर दिया है। जानकारी के मुताबिक राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े साले अनिरुद्ध प्रसाद यादव उर्फ साधु यादव सारण समाहरणालय। में डीएम सुब्रत सेन के समक्ष महराजगंज अपना नामांकन दाखिल कर दिया। वे महराजगंज से बसपा उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मेरी लड़ाई किसी से नही बल्कि सभी पार्टियां मुझसे लड़ेंगी।

उन्होंने बताया कि विकास ही उनका मुख्य मुद्दा होगा। साथ ही महराजगंज में आज तक कोई भी पिछड़ी जाति का सांसद नही बना है। साधु यादव ने अपने आपको विकास पुरुष कहा। उन्होनंे एक सवाल के जवाब में कहा कि लालू प्रसाद दूसरी पार्टी में है और मैं दूसरी पार्टी में।

साधु यादव के महाराजगंज सीट से ताल ठोंकने के बाद वहां की लड़ाई और दिलचस्प हो गयी है। बीजेपी ने जर्नादन सिंह सिग्रिवाल को वहां से अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि राजद के टिकट पर रंधीर यादव मैदान में हैं और अब बीएसपी के टिकट पर साधु यादव ने ताल ठोककर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.