रंजीता को जिताने और उनके पति पप्पू यादव को हराने की कुशवाहा की अपील
राहुल के सामने कुशवाहा ने कह दिया- गठबंधन के लिए शरद यादव का मधेपुरा से जीतना बेहद जरूरी
रंजीता को जिताने और उनके पति पप्पू यादव को हराने की कुशवाहा की अपील
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में महागठबंधन में सबकुछ ठीकठाक नहीं है. अन्दर खाने बहुत उलट-पुलट चल रहा है. आज सुपौल में रंजीता रंजन के लिए वोट मांगने पहुंचे राहुल गांधी की चुनावी रैली से RJD ने पूरी तरह से किनारा कर लिया. खुद न तेजस्वी यादव पहुंचे और ना ही उनकी पार्टी का कोई नेता कार्यकर्त्ता पहुंचा. गौरतलब है कि रंजीता रंजन की मुखालफत स्थानीय आरजेडी विधायक कर रहे हैं और आरजेडी का एक नेता बतौर निर्दल उम्मीदवार चुनाव मैदान में ताल ठोक रहा है. यानी रंजीता रंजन को चुनाव हराने के लिए आरजेडी ने ऐड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है.
राहुल गांधी की इस रैली में पहुंचे उपेन्द्र कुशवाहा ने आरजेडी और कांग्रेस के बीच चल रहे इस घमशान के ऊपर से आज पर्दा हटा दिया. उपेन्द्र कुशवाहा ने रंजीता रंजन के चुनावी मंच से ही रंजीता रंजन के पति पप्पू यादव को मधेपुरा में चुनाव हराने का संदेश दे दिया. उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि सुपौल से रंजीता रंजन को तो जिताइये लेकिन मधेपुरा में शरद यादव की जीत भी सुनिश्चित करिए. शरद यादव की जीत महागठबंधन के लिए बेहद जरुरी है.
गौरतलब है कि सुपौल में कांग्रेस प्रत्याशी रंजीत रंजन के लिए राहुल गांधी दिल्ली से पहुंच आ गए, लेकिन महागठबंधन के प्रमुख घटक आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे. उनके नहीं आने की वजह मधेपुरा और सुपौल में महागठबंधन दलों के बीच फंसा वह पेंच है जिसने कांग्रेस और आरजेडी की दूरी बढ़ा दी है. इस पेंच को महागठबंधन की एकता में बाधा और कांग्रेस-आरजेडी के बीच बन रही दूरी के सबब को उपेन्द्र कुशवाहा ने राहुल गांधी के सामने आज खुल्लेयाम रख दिया.
कुशवाहा ने राहुल गांधी के सामने साफ कहा कि मधेपुरा से शरद यादव का जीतना जरूरी है. कुशवाहा ने अपरोक्ष रूप से रंजीत रंजन और पप्पू यादव पर निशाना साधा और मधेपुरा से शरद यादव को जिताने का आह्वान किया. कुशवाहा ने कहा कि शरद यादव का जीतना बेहद जरुरी है, अगर नहीं जीते तो बड़ा नुकसान होगा. बता दें कि मधेपुरा से सुपौल से कांग्रेस उम्मीदवार रंजीत रंजन के पति पप्पू यादव भी है चुनाव मैदान में हैं. इतना ही नहीं वे कांग्रेस के करीबी भी माने जाते हैं. जाहिर है कुशवाहा ने अपरोक्ष रूप से ही सही लेकिन रंजीत रंजन के सामने ही पप्पू यादव को हराने की बात कही.
दरअसल आरजेडी चाहती है कि पप्पू यादव मधेपुरा के मैदान से हट जाएं ताकि शरद यादव की जीत सुनिश्चित हो सके, लेकिन वे डटे हुए हैं. हालांकि तीन यादवों के टक्कर में जेडीयू के यादव प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव की राह आसान लग रही है.जाहिर है अगर नतीजे शरद यादव के खिलाफ रहते हैं महागठबंधन की गांठ और और ढीली पड़ जाएगी. सभंव है कि महागठबंधन के अनुमान जैसे नतीजे सामने नहीं आए तो फिलहाल कागजों पर ही सही एकजुट दिख रहा कुनबा कहीं बिखर न जाए. ऐसे में कुशवाहा ने राहुल गांधी के सामने बिना लाग-लपेट के ही अपना संदेश आज पहुंचा दिया.
Comments are closed.