जब से पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को हड़काया, तब से भीगी बिल्ली बने हुए हैं : तेजस्वी
सिटी पोस्ट लाइव : राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार को निशाने पर लेने का कोई मौका नहीं चूकते. जगह-माहौल और किसी भी तरह के मामले पर तेजस्वी विपक्ष की भूमिका बेहतरीन निभाते हैं. हमला करना और हमले के जरिए लोगों तक मैसेज पहुँचाना. वे बखूबी जानते हैं. अररिया में होने वाली रैली के बहाने उन्होंने एक बार फिर पीएम मोदी और सीएम नीतीश दोनों को अपने टारगेट पर लिया और एक के बाद एक कई ट्वीट कर बखिया उधेड़ डाली.
तेजस्वी ने अपने ट्वीट में सीएम नीतीश के बारे में लिखा, ‘नीतीश जी को PM मोदी का इतना डर है कि बेचारों ने बीजेपी के चलते अभी तक अपना घोषणा पत्र भी जारी नहीं किया है? PM ने पटना यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में पीयू को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने की CM की माँग को ठुकरा नीतीश जी को जो हड़काया था तब से वो भीगी बिल्ली बने हुए हैं.
नीतीश जी को PM मोदी का इतना डर है कि बेचारों ने बीजेपी के चलते अभी तक अपना घोषणा पत्र भी जारी नहीं किया है?
PM ने पटना यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में पीयू को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने की CM की माँग को ठुकरा नीतीश जी को जो हड़काया था तब से वो भीगी बिल्ली बने हुए है
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 20, 2019
नेता प्रतिपक्ष ने इससे पहले एक ट्वीट में यूपीए सरकार को बेहतर बताते हुए पीएम मोदी पर तंज कसते हुए लिखा, कृपया ऐसे किसी प्रॉजेक्ट का नाम बतायें जिसका बिहार में आपने स्वयं शिलान्यास और उद्घाटन किया? जिस हाइवे के पास आज सभा करेंगे उसे UPA ने ही बनाया था. UPA ने बिहार को 1 लाख44 हजार करोड़ की परियोजनाएं दी थी,आपने तो केवल थोथी बयानबाज़ी की है.
प्रिय @narendramodi जी,
कृपया ऐसे किसी प्रॉजेक्ट का नाम बतायें जिसका बिहार में आपने स्वयं शिलान्यास और उद्घाटन किया?
जिस हाइवे के पास आज सभा करेंगे उसे UPA ने ही बनाया था।UPA ने बिहार को 1 लाख44 हज़ार करोड़ की परियोजनाएँ दी थी।आपने तो केवल थोथी बयानबाज़ी की है।#BiharRejectsModi
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 20, 2019
इससे पहले एक और ट्वीट में तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर ध्रुवीकरण का आरोप लगाते हुए लिखा, पीएम नरेन्द्र मोदी जी आज बिहार आ रहे हैं. अतिपिछड़ा का बेटा बताएंगे, ध्रुवीकरण की असफल कोशिश करेंगे. बिहार उनसे झूठ और जुमलों की उम्मीद कर रहा है. आशा है PM 2014 के अपने वादों जैसे बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, विशेष पैकेज, दवाई-पढ़ाई मुफ़्त का हिसाब भी देंगे.
पीएम @narendramodi जी आज बिहार आ रहे है। अतिपिछड़ा का बेटा बताएँगे, ध्रुवीकरण की असफल कोशिश करेंगे।
बिहार उनसे झूठ और जुमलों की उम्मीद कर रहा है। आशा है PM 2014 के अपने वादों जैसे बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, विशेष पैकेज, दवाई-पढ़ाई मुफ़्त का हिसाब भी देंगे।#BiharRejectsModi
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 20, 2019
एक के बाद एक ट्वीट करते हुए तेजस्वी यादव ने जिस तरह पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर निशाना साधा है इससे ये साफ जाहिर है कि वह लगातार फ्रंटफुट पर खेलने की कोशिश कर रहे हैं. बहरहाल देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में बीजेपी और जेडीयू की ओर से इस पर क्या प्रतिक्रयाएं आती हैं.
Comments are closed.