City Post Live
NEWS 24x7

दूर हुई रवींद्र पाण्डेय की नाराजगी, चन्द्रप्रकाश को दिया जीत का आशीर्वाद

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

दूर हुई रवींद्र पाण्डेय की नाराजगी, चन्द्रप्रकाश को दिया जीत का आशीर्वाद

सिटी पोस्ट लाइव, बोकारो: भाजपा से इसबार गिरिडीह संसदीय चुनाव के लिए टिकट न मिलने पर नाराज चल रहे सांसद रवींद्र पांडेय की नाराजगी अब दूर हो चुकी है। उनका कहना है ये सब पुराना खेला था, अब सब ठीक है। वह राजग की ओर से आजसू उम्मीदवार चन्द्रप्रकाश चौधरी के साथ हैं। शुक्रवार को चन्द्रप्रकाश, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो के साथ पांडेय का आशीर्वाद लेने पहुंचे। मौके पर पत्रकारों से बातचीत में पांडेय ने कहा कि उनका आशीर्वाद चंद्रप्रकाश के साथ है और उन्हें जिताकर मंत्री बनाना उनका उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि वे ब्राह्मण हैं और ब्राह्मण का काम ही आशीर्वाद देना है। वहीं, चन्द्रप्रकाश ने कहा को भाजपा बड़े भाई के रूप में अब साथ है। पांडेय जी का आशीर्वाद मिल चुका है। इससे यकीनन जीत की राह आसान हो जाएगी। जबकि आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि एकसाथ सबको लेकर चलना ही एनडीए का मकसद है। देश की कमान एकबार फिर से मोदी जी के हाथों में देनी है। इन्हीं मुद्दों पर चर्चा हुई है। भाजपा आजसू का बड़ा भाई है और इसका मार्गदर्शन व आशीर्वाद साथ है। चन्द्रप्रकाश व सुदेश फुसरो स्थित रवींद्र पांडेय के घर पहुंचे थे।
अटकलों पर लगा पूर्णविराम
गौरतलब है कि टिकट न मिलने के बाद रवीन्द्र पांडेय खासे नाराज दिख रहे थे। वह किसी भी हाल में चुनाव लड़ने को लड़े थे। उस वक्त उन्होंने कहा था कि राजनीति में कभी सूर्यास्त नहीं होता। किसी भी दल से हो लेकिन लड़ेंगे जरूर। कभी निर्दलीय लड़ने, कभी जदयू का दामन थामने तो कभी बसपा के साथ होने की बात भी चर्चा में बनी रही लेकिन शुक्रवार जो नजारा दिखा, उसने इन तमाम अटलकबाजियों पर पूर्णविराम लगा दिया।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.