सुशील मोदी जल्द करेंगे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के उपमुख्यमंत्री व बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी जल्द ही कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा मोदी उपनाम के सभी लोगों को चोर कहने पर मानहानि वाद दायर करेंगे. मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष निश्चित हार देखकर ईवीएम पर सवाल उठा रहा है. सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा, “मोदी उपनाम के सभी लोगों को चोर कहने पर राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि वाद दायर करूंगा.” मोदी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में इस बार 2014 से भी तेज लहर चल रही है, जिसे देखकर ‘महामिलावटी गठबंधन’ के लोग संभावित हार का बहाना ढूंढ़ रहे हैं और ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं.
Will file defamation suit against @RahulGandhi for calling all Modi’s surname CHOR.
— Chowkidar Sushil Kumar Modi (@SushilModi) April 15, 2019
मोदी ने अपने बयान में कहा, “ईवीएम से चुनाव कराने में बेईमानी की गुंजाइश समाप्त हो गई है, लेकिन इससे उन लोगों को कठिनाई हुई है जिन्होंने बूथ लूटकर बिहार में 15 वर्षो तक राज किया. ” उन्होंने बोला कि ऐसे दलों के चाहने से संसार बैलेट पेपर, बैलगाड़ी व लालटेन के दौर में नहीं लौट आएगी. जब कांग्रेस पार्टी तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव जीती थी, तब इन दलों ने ईवीएम के मुद्दे पर चुप्पी साध रखी थी. बीजेपी नेता ने बोला कि चुनाव आयोग ने ईवीएम को ‘टैंपरिंग प्रूफ ‘ पाया था व किसी दल ने इसे हैक करके दिखाने की चुनौती स्वीकार नहीं की थी.
Comments are closed.