City Post Live
NEWS 24x7

ओछी बातों से जनता को भरमाने वाले शरद यादव को ले लेना चाहिए सन्‍यास- पप्‍पू यादव

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

ओछी बातों से जनता को भरमाने वाले शरद यादव को ले लेना चाहिए सन्‍यास- पप्‍पू यादव

सिटी पोस्ट लाइवः मधेपुरा से जन अधिकार पार्टी (लो) के उम्‍मीदवार सह सांसद पप्‍पू यादव ने महागठबंधन के उम्‍मीदवार शरद यादव के बयान पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्‍यमंत्री के पद पर बैठे लोगों किसी को क्‍यों गोली मरवायेंगे। और अगर ऐसा है, तो शरद यादव को बताना चाहिए कि उन्‍होंने ऐसा क्‍या किया है कि उनकी जान को खतरा प्रधानमंत्री से है। पप्‍पू यादव ने कहा कि नेताओं ने राजनीति का स्‍तर तो गिरा ही रखा है, लेकिन ओछी बातें कर जनता को भरमाना सही नहीं है। इसलिए शरद यादव को अब राजनीति से सन्‍यास ले लेना चाहिए।

जनता आज विकास, रोजी-रोटी, रोजगार जैसे मुद्दों पर बात करना चाहती है, लेकिन ऐसे लोग राजनीति का स्‍तर गिरा कर सिर्फ वोट लेने के जुगाड़ में है। बता दें कि शरद यादव ने एक जनसभा के दौरान कहा था कि अगर एनडीए की सरकार बनी, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्‍हें गोली मरवा देंगे।महागठबंधन के सवाल पर पप्‍पू यादव ने कि आज देश बचाने की लड़ाई है, जिसकी लड़ाई महागठबंधन लड़ रही है। लेकिन महागठबंधन के ही कुछ लोग इस लड़ाई को कमजोर कर रहे हैं। सुपौल में महागठबंधन की उम्‍मीदवार रंजीत रंजन के खिलाफ ही स्‍वयंभू लोग आग उगलवा रहे हैं। शिवहर में रामा सिंह को टिकट नहीं दिया। बेगूसराय में गिरिराज सिंह को चुनौती देने कन्‍हैया वाले कन्‍हैया को कमजोर करने के लिए अपना उम्‍मीदवार खड़ा कर दिया। बहन के लिए वाम दलों गठबंधन कर लिया और सिवान में हीना सहाब के लिए गठबंधन नहीं किया।

ये सब दर्शाता है कि कौन भाजपा को जिताने में लगा है।पप्‍पू यादव ने मधेपुरा की लड़ाई को न्‍याय और सेवा के लिए बताया। उन्‍होंने कहा कि किसी गरीब को मदद की जरूरत हो, तो उसकी मदद कौन करेगा? जब किसी के अपनों को अस्‍पताल में बंधक बना लिया जाय, तो उसके साथ कौन खड़ा होगा? लोगों को न्‍याय कौन दिलायेगा ? युवाओं और छात्रों की मदद कौन करेगा ? ये मधेपुरा की जनता समझती है। उन्‍होंने कहा कि जनता ने हमें सेवक के रूप में स्‍वीकार किया है और इस बार भी हमें पूरा समर्थन देगी। 2014 के मोदी तूफान में भी मधेपुरा लोकसभा की तमाम जनता ने हमें जाति दृ धर्म से उपर उठकर चुना था, इस बार भी चुनेगी। क्‍योंकि हम सबको साथ लेकर चलने में विश्‍वास रखते हैं।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.