City Post Live
NEWS 24x7

तेजस्वी का खुलासा-‘लालू से बात नहीं बनी तो कांग्रेस की डयोढ़ी में टहल रहे थे प्रशांत किशोर’

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

तेजस्वी का खुलासा-‘लालू से बात नहीं बनी तो कांग्रेस की डयोढ़ी में टहल रहे थे प्रशांत किशोर’

सिटी पोस्ट लाइवः लालू की किताब से शुरू हुआ खुलासों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोज नये खुलासे हो रहे हैं जिससे बिहार की राजनीति गरमा रही है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने अब यह खुलासा किया है कि प्रशांत किशोर जब लालू-नीतीश की दुबारा दोस्ती के लिए लालू को मनाने में कामयाब नहीं हुए तो कांग्रेस की डयोढ़ी पर टहलने लगे थे यानि कांग्रेसी नेताओं के घर पर मंडराने लगे थे और कांग्रेस के कुछ नेताओं से मिलकर उन्होंने जेडीयू का कांग्रेस में विलय कराने की बात कही थी।

एक टीवी इंटरव्यू में तेजस्वी ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड (जदयू) सुप्रीमो नीतीश कुमार का छह महीने में ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मोहभंग हो गया था. जब हमने प्रस्ताव ठुकराया तो वे कांग्रेस के पास गए. प्रस्ताव यह था कि लालू जी को मना लीजिए. हम इस्तीफा दे देंगे. इसके 10 दिन के बाद पार्टी को कांग्रेस में मर्ज कर देंगे. नीतीश जी दस चाल आगे की सोचकर चलते हैं.

बता दें कि राष्‍ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की किताब (गोपालगंज टू रायसीना) को लेकर राजनीतिक विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. गोपालगंज टू रायसीना किताब में लिखा है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार तोड़कर राजग की सरकार बनाने वाले नीतीश कुमार फिर महागठबंधन में वापसी चाहते थे. बकौल लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार ने राजग की सरकार बनने के छह महीने के भीतर ही प्रशांत किशोर के माध्‍यम से इसका प्रस्‍ताव उनके पास भेजा था, जिसे उन्‍होंने अस्‍वीकर कर दिया था.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.