प्रचार के दौरान बजरंग दल ने रोका ‘कन्हैया’ का रास्ता तो ऐसे दिया जवाब..
सिटी पोस्ट लाइवः लेफ्ट पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे कन्हैया कुमार इन दिनों अपने चुनावी अभियान पर हैं। चुनाव प्रचार के दौरान बेगूसराय के लोहियानगर में बजरंग दलों के कार्यकर्ताओं ने उनका रास्ता रोका। कन्हैया ने बजरंग दल को जवाब देते हुए कहा कि ऐसे लोग बेगूसराय की लोकतांत्रिक परंपरा को खराब कर रहे हैं। अगर लोगों को मेरा विरोध करना है तो मेरे खिलाफ वोट करें। रास्ता रोकने का नाटक क्यों कर रहे हैं। ऐसे लोगों को लोकतंत्र और लोकतांत्रिक व्यव्स्था में भरोसा नहीं है। कन्हैया ने कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ता ठीक से पढ़े-लिखे नहीं है अगर पढ़े लिखे होते तो समझ में आता कि नदी का रास्ता तो पहाड़ भी नहीं रोक पाती।
उन्होंने कहा कि बेगूसराय के लोगों ने मुझे अपने दिल में बसाया है दिल का रास्ता कैसा रोकोगे। हम बेगूसराय का माहौल खराब नहीं होंने देंगे। आपको बता दें कि बेगूसराय की त्रिकोणीय लड़ाई में कन्हैया कुमार एक अहम किरदार हैं क्योंकि कन्हैया की वजह से बेगूसराय की सीट हाईप्रोफाइल सीट बनी हुई है और लगातार सुर्खियों में है। बेगूसराय से बीजेपी ने गिरिराज सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि राजद ने तनवीर हसन को अपना उम्मीदवार बनाया है। लेकिन कन्हैया और गिरिराज सिंह के बीच के वार-पलटवार से यह लड़ाई और भीषण हो गयी है।
Comments are closed.