आजम खान पर भड़के गिरिराज, कहा-‘चुनाव खत्म होने दो, रामपुर आकर बताता हूं’
सिटी पोस्ट लाइवः यूपी और बिहार के दो ऐसे नेताओं के बीच राजनीतिक युद्ध छिड़ा है जो अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं और जिनके बयान पर अक्सर विवाद हो हीं जाते हैं। यह लड़ाई चल रही है समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह के बीच। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से जो खबर आ रही है उसके मुताबिक आजम खान ने बजरंग बली को लेकर एक बयान दिया है जिससे गिरिराज सिंह भड़क उठे हैं। गिरिराज सिंह ने साफ-साफ लिख दिया है. ट्विटर पर. उन्होंने कहा है कि आजम खान ने पहले प्रधानमंत्री मोदी जी को गाली दिया. अब हमारे भगवान को गाली दे रहा.
आज़म खान ने पहले प्रधानमंत्री मोदी जी को गाली दिया अब हमारे भगवान को गाली दे रहा …आज़म खान ,बेगूसराय का चुनाव खत्म होने के बाद रामपुर आके हम बताएंगे कि बजरंगबली क्या हैं।@ANI @ZeeNewsHindi @aajtak @abpnewstv @indiatvnews @republic @TimesNow pic.twitter.com/d4JONljLlp
— Chowkidar Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) April 13, 2019
आजम खा बेगूसराय का चुनाव खत्म होने के बाद रामपुर आके हम बताएंगे कि बजरंगबली क्या हैं.लोकसभा चुनाव 2019 को देखते हुए नेताओं के बीच राजनीतिक बयानबाजी तेज है. वहीं पिछले कुछ दिनों से इस राजवीतिक घमासान में बजरंग बली को भी शामिल कर लिया गया है. सीएम योगी के बजरंग बली वाले बयान के बाद रामपुर से गठबंधन प्रत्याशी और समाजवादी पार्टी नेता आजम ख़ान ने उन्हें बजरंगअली करार दे दिया था.
बीते दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर बसपा-सपा और कांग्रेस को ‘अली’ पर विश्वास है तो हमें भी बजरंगबली पर विश्वास है.
Comments are closed.