चुनावी बहस के दौरान एंकर ने लालू को कहा ‘ललुआ’, भड़के राजद नेता और समर्थक
सिटी पोस्ट लाइवः मुंगेर में एक राष्ट्रीय चैनल के न्यूज एंकर को लालू को ललुआ कहना भारी पड़ गया। दरअसल चैनल की ओर से डिबेट आयोजित की गयी थी। मुंगेर में आयोजित इस डिबेट में तमाम दलों के नेता और समर्थक मौजूद थे। डिबेट को होस्ट कर रहे न्यूज एंकर ने जैसे हीं लालू को ललुआ कहकर संबोधित किया मंच पर मौजूद राजद नेता और मंच के नीचे मौजूद राजद समर्थक भड़क गये और कहने लगे कि यह हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष का अपमान है। राजद ने उस न्यूज एंकर को जातिवादी सोंच वाला व्यक्ति बताया है।
चैनल ABP के पत्रकार अनुराग मुस्कान ने अकारण अपनी जातिवादी सोच के कारण लालू जी को जातिसूचक, हेयसूचक "ललुआ" कहा!
पत्रकारिता धर्म का निर्वाह हो! पत्रकारिता निम्नतम स्तर पर पहुँच चुकी है!
जिस जातिवाद के विरुद्ध, दलित पिछड़ों के सम्मान की लालू जी ने जंग लड़ी वह जंग आज भी जारी है! pic.twitter.com/GmI5f7EndA— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) April 13, 2019
अपने ट्वीट में राजद ने लिखा कि-‘ चैनल के पत्रकार ने अकारण अपनी जातिवादी सोंच के कारण लालू जी को जाति सूचक, हेय सूचक, ‘ललुआ’ कहा! पत्रकारिता धर्म का निर्वाह हो! पत्रकारिता निम्न स्तर पर पहुंच चुकी है! जिस जातिवाद के विरूद्ध दलित पिछड़ों के सम्मान की लालू ने जंग लड़ी वह आज भी जारी है!’
Comments are closed.