कांग्रेसी बनकर आज पहली बार पटना पहुँच रहे हैं ‘शत्रु’, स्वागत की पुरजोर तैयारी
सिटी पोस्ट लाइव : आज शत्रुघन सिन्हा उर्फ़ बिहारी बाबू पटना पहुँच रहे हैं. बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो चुके शत्रुघ्न सिन्हा उर्फ बिहारी बाबू आज पटना शाम तीन बजे पहुँच रहे हैं. कांग्रेस पार्टी ने शत्रु की भव्य स्वागत की तैयारी की है. कांग्रेस पार्टी के दफ्तर से मिल रही खबर के अनुसार पटना एयरपोर्ट पर लगभग 3 बजे शत्रु के स्वागत की पुरजोर तैयारी है. एअरपोर्ट से शत्रु सीधे सदाकत आश्रम जाएंगे, जहां उनका स्वागत बिहार कांग्रेस के बड़े नेता करेंगे.
सदाकत आश्रम में उनका स्वागत करने के लिए वहां कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के साथ पार्टी के प्रवक्ता प्रेमचंद मिश्रा भी मौजूद रहेंगे. बिहारी बाबू पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेगें. गौरतलब है कि 20 से अधिक वर्षों तक भाजपा का हिस्सा रहे बिहारी बाबू ने बीते 6 अप्रैल को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली. उन्हें पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने स्वयं कांग्रेस में शामिल करवाया. पटना साहिब से वे कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे, लेकिन अभी नामांकन को लेकर तारीख नहीं बताई गई है.
गौरतलब है कि शत्रुघ्न सिन्हा ने 2009 और 2014 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीता था, लेकिन हाल के दिनों में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से उनकी नाराजगी जगजाहिर थी. इस बार भाजपा ने पटना साहिब से उनके ही स्वजातीय (कायस्थ) उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को मैदान में उतारा है.मुकाबला कांटे का है क्योंकि कांग्रेस पार्टी के पास शत्रु जैसा दमदार उम्मीदवार है जबकि यह सीट परंपरागत रूप से बीजेपी की रही है.शत्रु को अगर अपने कायस्थ समाज का थोडा भी सहयोग मिल गया तो रविशंकर प्रसाद की मुश्किल बढ़ जायेगी. युवाओं को रिझाने के लिए शत्रु की बिटिया मशहूर अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा भी चुनाव प्रचार में उतर रही हैं.
Comments are closed.