City Post Live
NEWS 24x7

राजद ने जारी किया NDA का रिपोर्ट कार्ड, तेजस्वी ने दिए 100 में शून्य मार्क्स

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

राजद ने जारी किया NDA का रिपोर्ट कार्ड, तेजस्वी ने दिए 100 में शून्य मार्क्स

सिटी पोस्ट लाइव : लोकसभा चुनाव को लेकर RJD लगातार मोदी सरकार के खिलाफ हमलवार है. विपक्ष लगातार मोदी सरकार के खिलाफ उनके वादों और उनके कामों पर सवाल खड़े करती रही है. वहीं बिहार में प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने पहले फेज की वोटिंग के दिन ही NDA की रिपोर्ट कार्ड जारी की है. पार्टी द्वारा तैयार किए गए इस रिपोर्ट कार्ड में NDA सरकार द्वारा किये गए तमाम वादों का उल्लेख किया गया है, सात पन्नों के इस रिपोर्ट कार्ड के अंत में तेजस्वी ने मार्क्स भी दिया है. अपने इस रिपोर्ट कार्ड में उन्होंने NDA को 100 में शून्य नम्बर दिया है. तेजस्वी इस रिपोर्ट कार्ड को अपने साथ लेकर चुनाव प्रचार के लिए रवाना हुए. उन्होंने कहा कि सरकार ने जो भी वादे किए थे उन सारे वादों को पूरा करने में फेल रही है.

बता दें तेजस्वी केंद्र की मोदी सरकार को उनके हर मुद्दे पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने रिपोर्ट कार्ड जारी करने के बाद कहा कि मोदी सरकार की हर जगह नाकामी जग जाहिर हो रही है. तेजस्वी ने लालू की किताब और उनको जमानत नहीं मिलने पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हमलोग जनता की अदालत में गए हैं. जनता हम लोगों को इंसाफ देगी. जनता की अदालत में न तो सुनवाई होता है न तारीख मिलती है सीधा फैसला होता है. जनता हमलोगों के साथ हो रहे अनन्या को देख रही है और जल्द ही इस बात का फैसला भी करेगी. लालू यादव के खुले पत्र पर तेजस्वी ने कहा कि लालू ने अपनी वेदना व्यक्त की है.

बता दें लालू ने अपने फेसबुक से शेयर की गई इस चिठ्ठी में लिखा हैः44 वर्षों में पहला चुनाव है जिसमें आपके बीच नहीं हूँ. चुनावी उत्सव में आप सबों के दर्शन नहीं होने का अफ़सोस है. आपकी कमी खली रही है, इसलिए जेल से ही आप सबों के नाम पत्र लिखा है. आशा है आप इसे पढ़ियेगा एवं लोकतंत्र और संविधान को बचाइयेगा. जय हिंद, जय भारत.’मालूम हो कि लालू प्रसाद चारा घोटाले से जुड़े मामले में रांची जेल में बंद हैं. बिहार में उनकी पार्टी भले ही 19 सीटों पर चुनाव लड़ रही है लेकिन पार्टी के नेता भी मानते हैं कि लालू की कमी उनको खल रही है. बुधवार को लालू प्रसाद की जमानत याचिका खारिज होने के बाद से पार्टी के नेताओं में भी मायूसी है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.