City Post Live
NEWS 24x7

बेटे की शादी में शामिल होने के लिए कल आयेगें लालू यादव,रहेगें पुलिस की निगरानी में

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटीपोस्टलाईव:आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव आखिरकार तमाम कोशिशों के वावजूद बुधवार को पेरोल पर नहीं छुट सके.प्रक्रिया का हवाला देते हुए उन्हें पेरोल पर बुधवार को छोड़ने से मना कर दिया गया.अब गुरुवार को सुबह लालू यादव रांची आरएमएस हॉस्पिटल से पटना के लिए हवाई जहाज से भोला यादव के साथ पटना रवाना होंगें.गौरतलब है कि बुधवार से ही तेज प्रताप की शादी का कार्यक्रम शुरू हो चूका है .शाम को मेंहदी का रस्म निभाया गया.इस दौरान लालू यादव का इंतज़ार परिवार करता रहा.

लालू यादव पेरोल पर बेटे की शादी में भाग लेने तो आ रहे हैं लेकिन उनके ऊपर निगरानी के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. कुछ अधिकारी हमेशा लालू यादव पर नजर रखे रहेगें .गौरतलब है कि लालू यादव के बेटे की शादी में देश भर के विपक्ष के नेता शामिल होंगें .यह शादी का मंच विपक्ष की शक्ति प्रदर्शन का मंच नजर आएगा.इस दौरान लालू यादव क्या करते हैं,किससे मिलते हैं,पुलिस वाले हमेशा इस बात पर नजर रखेगें.गौरतलब है कि पेरोल पर किसी की परिवार में मौत हो जाने या फिर शादी व्याह होने पर ही विशेष परिस्थिति में कोर्ट के आदेश पर छोड़ा जाता है.पेरोल पर छूटने वाला कैदी राजनीतिक गतिविधि में शामिल नहीं हो सकता.आमतौर पर पेरोल दो तरह का होता है. एक 5 दिनों के लिए मिलता है जो आकस्मिक पेरोल कहलाता है. दूसरा 30 दिनों का होता है जो सामान्य पेरोल कहलाता है. जरूरत पड़ने पर सामान्य पेरोल की अवधि बढ़ाई भी जा सकती है.लालू यादव ने 10 मई से 15 तक आकस्मिक पेरोल के लिए आवेदन दिया था लेकिन अब उन्हें केवल तीन दिनों  का पेरोल ही मिल पाया है.यानी शादी के दूसरे  दुसरे दिन ही उन्हें वापस रांची लौटना होगा.

 

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.