City Post Live
NEWS 24x7

तेजप्रताप ससुर के खिलाफ नहीं लड़ेगें चुनाव लेकिन तीन जगहों से उतारेगें उम्मीदवार

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

तेजप्रताप ससुर के खिलाफ नहीं लड़ेगें चुनाव लेकिन तीन जगहों से उतारेगें उम्मीदवार

सिटी पोस्ट लाइव : लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के तेवर नरम तो पड़े हैं लेकिन फिर भी वो दो जगहों से अपने उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारने के फैसले पर अडिग हैं. तेजप्रताप यादव ने आज अपने परिवार में महाभारत छिड़ने के अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव के लिए उन्होंने दुर्योधन शब्द का इस्तेमाल नहीं किया था. तेजप्रताप यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव उनके अर्जुन हैं लेकिन उनके इर्द-गिर्द दुर्योधन बैठे हैं. तेजप्रताप यादव ने महागठबंधन में सीट बटवारे और उम्मीदवारों के चयन पर उंगुली उठाते हुए कहा कि तेजस्वी के ये दुर्योधन ही सीटों के बटवारे और उम्मीदवारों के चयन में गड़बड़ी कर रहे हैं.

तेजप्रताप यादव ने अपने पिता द्वारा शिवहर से एक पत्रकार को चुनाव मैदान में उतारे जाने के फैसले की मुखालफत करते हुए कहा कि ऐसे उम्मीदवारों के जरिये BJP के खिलाफ लड़ाई नहीं जीती जा सकती. तेजप्रताप यादव ने कहा कि अंगेश कुमार शिवहर से चुनाव मैदान में उतरेगें और वो खुद उनके चुनाव प्रचार की कमान संभालेगें. तेजप्रताप यादव ने जहानाबाद से चंद्रप्रकाश यादव को निर्दल उम्मीदवार के रूप में उतारे जाने का एलान करते हुए कहा कि अब वो सारण से अपने ससुर चन्द्रिका राय के खिलाफ चुनाव मैदान में नहीं उतरेगें. उन्होंने कहा कि वो चुनाव हारें या जीतें, उनको कोई मतलब नहीं. गौरतलब है कि पहले तेजप्रताप यादव ने चन्द्रिका यादव के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने का एलान कर दिया था. लेकिन लालू यादव की चेतावनी के बाद तेजप्रताप यादव ने खुद चुनाव मैदान में उतरने का फैसला वापस ले लिया है.तेजप्रताप यादव हाजीपुर लोक सभा क्षेत्र से भी उम्मीदवार उतार चुके हैं. हाजीपुर से लोक सभा के पार्टी प्रत्याशी शिवचंद्र राम आज तेजप्रताप यादव को अपने नामांकन दाखिला में शामिल होने का न्यौता देने पहुंचे थे. लेकिन तेजप्रताप यादव ने हाजीपुर से अपने प्रत्याशी का समर्थन का ऐलान करते हुए शिवचंद्र राम के आग्रह को ठुकरा दिया.

आज खुद तेजप्रताप यादव ने इस बात का खुलासा कर दिया कि उनकी बगावत के बाद लालू यादव ने उन्हें चेता दिया है कि तेजस्वी यादव के ऑथोरिटी को चैलेंज करना उन्हें महंगा पड़ सकता है.लालू यादव ने उनके सभी तीन उम्मीदवारों के नाम को रिजेक्ट कर ये साफ़ कर दिया है कि पार्टी उनकी कोई बात मानने को तैयार नहीं है और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की वजह से तेजप्रताप के खिलाफ कारवाई हो सकती है.

दरअसल, तेजप्रताप यादव  अपने दो उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारने का ऐलान कर फंस गए हैं. लालू यादव उनकी बात मानने को तैयार नहीं हैं और उम्मीदवार लगातार उनके ऊपर पार्टी और परिवार के खिलाफ स्टैंड लेने का दबाव बना रहे हैं. इसी दबाव की वजह से दो दिन पहले वो प्रेस कांफ्रेंस करने को तैयार हुए थे. लेकिन लालू यादव की फटकार के बाद पीछे हट गए थे.लेकिन उनके प्रत्याशियों का दबाव उनके ऊपर इस कदर हावी हैं कि वो उन्हें चुनाव मैदान में उतरने से रोकने की स्थिति में नहीं हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.