City Post Live
NEWS 24x7

बेगूसराय : चुनाव को लेकर विपक्ष हमलावर, तनवीर हसन ने पीएम को बताया सर्वनाशी

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

बेगूसराय : चुनाव को लेकर विपक्ष हमलावर, तनवीर हसन ने पीएम को बताया सर्वनाशी

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशियों जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. इसी कड़ी में महागठबंधन के राजद प्रत्याशी तनवीर हसन मटिहानी प्रखंड के बदलपुरा गांव में महागठबंधन नेताओं के साथ बैठक की. बैठक में राजद प्रत्याशी तनवीर हसन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह पर जमकर हमला बोला. तनवीर हसन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने न तो कभी चाय बेची और न ही चौकीदारी की है. मोदी सरकार कहती है विकास हुआ है, लेकिन क्या  यही विकास हुआ है कि इनके राज्य में इनके दोस्त हजारों करोड़ों रुपया लेकर विदेश भाग जाए. खुद की सरकार में राफेल घोटाला हो जाए. यदि यह विकास है तो ऐसे विकास का हम विरोध और नाश करेंगे.

उन्होंने कहा कि ऐसे सर्वनाशी पीएम जब तक बने रहेंगे, तबतक इसी तरह का विकाश होता रहेगा. तनवीर हसन ने गिरिराज सिंह पर भी हमला बोलते हुए कहा कि गिरिराज सिंह क्या बोलते हैं, ना तो उन्हें पता होता है ना ही उनकी पार्टी को. गिरिराज सिंह ने पीएम के सभा में नहीं जाने वाले को देशद्रोही कहा था, लेकिन खुद नहीं गए. अब वे तय करें कि कौन देशद्रोही हैं और देशभक्त. कन्हैया कुमार को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के द्वारा काला झंडा दिखाने को गलत बताते हुए तनवीर हसन ने कहा कि यह लोकतंत्र है, लोकतंत्र में सभी को अधिकार है किसी को चाहे कन्हैया हो या कोई और किसी के कार्यक्रम में इस तरह के व्यवधान डालना चुनाव के दौरान गलत है.

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.