लालू ने सीएम नीतीश पर कसा तंज, कहा-बिजली जाने पर तो लालटेन जलाना ही पड़ता है
सिटी पोस्ट लाइव : लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत और चुनाव प्रचार चरम पर है. एक तरफ पक्ष विपक्ष पर हमलावर है तो वहीं विपक्ष भी उस हमले का जबाव देने में पीछे नहीं है. एक बार फिर नीतीश कुमार के तंज का लालू प्रसाद यादव ने जवाब अपने ही अंदाज में दिया है. दरअसल मंगलवार को नीतीश कुमार पीएम मोदी के साथ गया में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. जहां उन्होंने राष्ट्रिय जनता दल पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार को अब लालटेन की जरुरत नहीं है. क्योंकि अब हर घर में बिजली पहुँच चुकी है. वहीँ बुधवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर जबाव दिया है. लालू ने लिखा कि नीतीश बोलता है अब लालटेन की जरूरत नही है..लेकिन यह नहीं जानते बिजली जाने पर तो लालटेन जलाना पड़ता ही है। अब कोई नीतीश को समझाए उसका निशान तीर तो द्वापर युग में ही खत्म हो गया था…अब उनका वह ‘तीरवा’ कमल के फूल को चीरने के काम आ रहा है। का समझे? कुछ बुझे?
नीतीश बोलता है अब लालटेन की जरूरत नही है..लेकिन यह नहीं जानते बिजली जाने पर तो लालटेन जलाना पड़ता ही है।
अब कोई नीतीश को समझाए उसका निशान तीर तो द्वापर युग में ही खत्म हो गया था…अब उनका वह ‘तीरवा’ कमल के फूल को चीरने के काम आ रहा है।
का समझे? कुछ बुझे?
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) April 3, 2019
Comments are closed.