तेजप्रताप के ‘लारा मोर्चा’ पर जेडीयू का तंज-‘पापा पहुंचे जेल, कोई नहीं समझा इस परिवार का खेल’
सिटी पोस्ट लाइवः लालू परिवार में जो कलह मची है और जिस तरीके से लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपनी पार्टी और उसके बड़े नेताओं के खिलाफ खुला विद्रोह छेड़ रखा है उससे लालू के राजनीतिक विरोधियों के लिए लालू परिवार और राजद पर हमला करना आसान हो गया है। तेजप्रताप की इस बगावत पर अब लालू के राजनीतिक विरोधी चुटकी ले रहे हैं। जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने ट्वीट कर पूरे लालू परिवार पर तंज कसा है।
नीरज ने लिखा है कि-‘पापा’ के पाप का घड़ा भरा तो पहुंच गये जेल, बेटा इधर करने लगे खेल। कोई ‘लारा’ कम्पनी बनाकर माल बनाया, तो अब ला‘रा’ मोर्चा बनाकर तनकर सामने आया। कोई नहीं समझ पाया इस परिवार का खेल, इसलिए जनता ने हीं इनका कर दिया सेल।’ आपको बता दें कि तेजप्रताप यादव ने पार्टी के अंदर हीं एक मोर्चा बना लिया है और इस मोर्चा के बैनर तले अपने चार उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने का एलान कर दिया है साथ हीं खुद भी ससुर चंद्रिका राय के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान तेजप्रताप यादव ने किया है। यानि कल एक टीवी चैनल से बातचीत में इस लड़ाई को कौरव और पांडव का उदाहरण देकर समझाने वाले तेजप्रताप यादव ने अपने पांडव तैयार कर लिये हैं।
'पापा' के पाप का घड़ा भरा तो पहुंच गए जेल,
बेटा इधर करने लगे खेल।
कोई 'ला रा' कम्पनी बनाकर माल बनाया,
तो अब 'ला रा मोर्चा' बनाकर तनकर सामने आया।
कोई नही समझ पाया इस परिवार का खेल,
इसलिए जनता ने ही इनका कर दिया 'sale'।।#RJD— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) April 2, 2019
कहा जा सकता है बिहार में कौरव-पांडव की सियासी लड़ाई शुरू हो गयी है। हम किसी को कौरव या पांडव नहीं कह रहे है बल्कि कल तेजप्रताप यादव ने खुद एक टीवी चैनल से की गयी लंबी बातचीत में कहा कि कौरवों के पास भगवान कृष्ण 5 गांव मांगने के लिए गये थे और मैं तो सिर्फ दो सीटें मांग रहा हूं। जाहिर है तेजप्रताप यादव ने संकेतों में बहुत कुछ कह दिया। तेजप्रताप खुद सारण से ससुर चंद्रिका राय के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे.
Comments are closed.