झारखंडः राजद ने किया शराब बिक्री की नई व्यवस्था का विरोध
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने शराब की खुदरा बिक्री की नई व्यवस्था का विरोध किया है। राणा ने सोमवार को कहा कि नई व्यवस्था के तहत अभी राज्य में शराब की 756 दुकानें चल रही हैं। जबकि 1350 दुकानें खोली जायेंगी। ऐसे में पहले से दोगुनी देशी, विदेशी और कम्पोजिट शराब की दुकानें संचालित होंगी। उन्होंने कहा कि राज्य में लोकसभा चुनाव से पहले दो गुणा शराब दुकानों का खोला जाना लोकतंत्र के विरूद्ध है। राणा ने लोकसभा चुनावों तक शराब दुकानों को दो गुणा करने की नयी व्यवस्था को स्थगित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि राजद का शिष्टमंडल राज्य चुनाव आयोग से मिलकर लोकसभा चुनावों तक शराब बिक्री पर पूरी तरह पाबंदी लगाने की मांग करेगा।
Comments are closed.