City Post Live
NEWS 24x7

एक्सक्लूसिवः अब इस नेता ने मुश्किल कर दी है माधव आनंद की राह, मोतिहारी सीट पर ठोंका दावा

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

एक्सक्लूसिवः अब इस नेता ने मुश्किल कर दी है माधव आनंद की राह, मोतिहारी सीट पर ठोंका दावा

सिटी पोस्ट लाइवः  महागठबंधन में सीटों का पेंच तकरीबन सुलझ गया है लेकिन अब महागठबंधन के सहयोगी दलों के अंदर पेंच उलझता जा रहा है। एक सीटा और कई उम्मीदवारों की दावेदारी यह हर दल की कहानी बन गयी है। रालोसपा के टिकट पर मोतिहारी से चुनाव लड़ने की चाह रखने वाले माधव आनंद की की राजनीतिक राह इतनी आसान नहीं है क्योंकि एक दूसरे नेता पप्पू दूबे ने इस सीट पर अपना दावा ठोंक दिया है।

कल रालोसपा कार्यालय में अजीबो-गरीब स्थिति देखने को मिली जब माधव आनंद के साथ उनके समर्थक और दूसरी तरफ पप्पू दूबे के साथ उनके समर्थक रालोसपा कार्यालय पहुंचे थे और दोनों नेताओं और उनके समर्थकों के अपने-अपने दावे थे। सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए पप्पू दूबे ने कहा कि माधव आनंद बाहरी उम्मीदवार हैं वे मोतिहारी के बारे में कुछ नहीं जानते। वे बरसाती कीड़े की तरह अचानक अवतरित हुए हैं। पप्पू दूबे ने कहा कि माधव आनंद अगर यह दावा कर रहे हैं कि मोतिहारी से पार्टी उन्हें टिकट देगी तो फिर बीच में उन्होंने अपना प्रचार-प्रसार क्यों छोड़ दिया, उपेन्द्र कुशवाहा मोतिहारी गये तो वे क्यों नहीं गये।

दूसरी तरफ माधव आनंद ने दावा किया है कि अगर उपेन्द्र कुशवाहा ने उन्हें टिकट दिया तो सबके आर्शिवाद से वो यह सीट जीतेंगे। उन्होंने कहा किरालोसपा और उपेन्द्र कुशवाहा का सिपाही हूं। नियम से मेरी पार्टी चलती है। कोई बाहरी नहीं होता। जो विकास की बात करे वो सही उम्मीदवार हम सब बिहारी हैं। पीएम मोदी भी तो गुजरात को होकर वाराणसी से चुनाव लड़ते हैं। यह लड़ाई पूर्वी चंपारण की जनता का है 25 साल बनाम 5 साल लड़ाई है। सबसे आर्शिवाद लेने की क्षमता है मुझमें। अगर राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने मुझे टिकट दिया तो मेरी जीत तय है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.