City Post Live
NEWS 24x7

विधानसभावार भाजपा कोर कमेटी संग बैठक कर सीएम ने दिए जीत के चुनावी मंत्र

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

विधानसभावार भाजपा कोर कमेटी संग बैठक कर सीएम ने दिए जीत के चुनावी मंत्र

सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को दुमका पहुंचे। संतालपरगना के लोकसभा एवं विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं की यहां बैठक कर संताल परगना प्रमंडल से झामुमो मुक्त संताल परगना बनाने की रणनीति बनायी गई। बैठक शहर के एक होटल में आयोजित हुई। पहले दिन राजमहल और दुमका लोकसभा के अंदर आने वाले सभी विधानसभावार में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री ने चुनावी जीत के मंत्र दिये। दूसरे दिन गोड्डा लोकसभा के सभी विधानसभावार कार्यकर्ताओं के साथ बैठक होगी। अंत में संतालपरगना के तीनों लोकसभा उम्मीदवारों के साथ बैठक कर चुनावी जीत के मूलमंत्र देंगे। इस बाबत भाजपा के प्रदेश महामंत्री सह राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव संताल परगना झामुमो मुक्त होगा। संताल परगना के तीनों लोकसभा से प्रचंड बहुमत से भाजपा की जीत हासिल होगी। कोर कमेटी के बैठक में केंद्र और राज्य सरकार के योजनओं का जो क्रियावन्वयन हुआ है। उसको लेकर सीएम कार्ययोजनाओं की चर्चा किये। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी और राज्य की रघुवर सरकार के विकास का केंद्र बिंदु संताल परगना की धरती रही। उन्होंने कहा कि रघुवर दास पहले सीएम हैं, जो सीएम रहते हुए सबसे अधिक संताल परगना का दौरा किया। पहले सीएम है, जो बड़े-बड़े लोक कल्याणकारी योजनाएं न केवल घोषणा करने का काम किया, बल्कि उसकों धरातल पर उतारने का काम किया। संताल परगना के तीनों लोकसभा सीट एवं सभी 18 विधानसभा सीट में जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई। बैठक में विधानसभा कोर कमेटी संयोजक, सस्य, एसटी और एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष एवं महामंत्री, विधायक, लोकसभा प्रभारी, प्रमंडलीय प्रभारी एवं सह प्रभारी, जिला अध्यक्ष सहित प्रमुख्य कार्यकर्त्ता उपस्थित थे। इससे पूर्व कार्यकर्त्ताओं ने सीएम का गर्मजोशी से स्वागत हवाई अड्डा पर किया। यहां बता दें कि एक विधानसभा में भाजपा की एक कोर कमेटी गठित है। कोर कमेटी में 10 से 12 भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.