City Post Live
NEWS 24x7

शिवहर और काराकट पर रार बरकरार, लवली आनंद शिवहर से निर्दलीय लड़ सकती हैं चुनाव

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

शिवहर और काराकट पर रार बरकरार, लवली आनंद शिवहर से निर्दलीय लड़ सकती हैं चुनाव

सिटी पोस्ट लाइव “विशेष” : बिहार महागठबन्धन में राजद और कांग्रेस के बीच बढ़ी तल्खी में थोड़ी नरमी जरूर आयी है लेकिन 2 सीटों पर रार अभी भी बरकरार है। सुपौल सीट रंजीता रंजन को देकर राजद के तेजस्वी यादव अब बैकफुट पर खेलते दिख रहे हैं।छपरा से तेजप्रताप यादव के स्वसुर चंद्रिका राय को राजद ने टिकट दिया है, जो लालू प्रसाद यादव के घर पूर्व से उपजे विवाद को और हवा दे रहा है। तेजप्रताप यादव इस लोकसभा चुनाव में टिकट वितरण के दौरान खुद को हासिये पर पा रहे हैं ।वे अपनी डफली और अपने राग में आकर मौसमी गायक बने हुए हैं।

इधर शिवहर सीट पर पूरी तरह से असमंजस की स्थिति बनी हुई है। राजद ने उस सीट को अपने खाते में रखा है लेकिन उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। लवली आनंद शिवहर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की बार-बार इच्छा जता चुकी हैं। अभी भी लवली आनंद दिल्ली में डटी हुई हैं। लवली आनंद ने खुलकर कहा है कि बिहार में कांग्रेस को खुलकर और फ्रंट फुट पर खेलना चाहिए। अगर किसी कारण से कांग्रेस से उन्हें शिवहर से टिकट नहीं मिला, तो वे अपने समर्थकों से राय-शुमारी कर के फ्रंटफुट पर आक्रामक होकर खेलेगी ।वह किसी समझौते की मोहताज नहीं हैं।

वैसे आनंद मोहन समर्थकों के भीतर खाने से जो हमें जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक जब कोई विकल्प नहीं बचेगा, तब लवली आनंद शिवहर से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक निर्दलीय चुनाव लड़ने पर उन्हें पप्पू यादव, अरविंद केजरीवाल, कन्हैया कुमार और चंद्रबाबू नायडू का समर्थन मिलेगा और संभवतः ये सभी लवली आनंद लिए प्रचार भी करेंगे। एक तरह से यह फैसला हो गया है कि अगर कांग्रेस ने शिवहर सीट से उनकी दावेदारी तय नहीं कराई, तो वह निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरेंगी।

इसी मसले और आनंद मोहन की रिहाई को लेकर एक बड़ी बैठक सहरसा के रेनबो रिसॉर्ट में आगामी 31 मार्च को होने जा रही है जिसमें बिहार के सभी जिलों से आनंद मोहन के समर्थक जमा हो रहे हैं। अगर लवली आनंद शिवहर से निर्दलीय प्रत्यासी होती हैं,तो महागठबन्धन और एनडीए की राह आसान नहीं होगी। चुनाव त्रिकोणीय और संघर्षपूर्ण होगा ।वैसे डंके की चोट पर अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। अभी राजनीति के कई दांव-पेंच देखने शेष हैं ।लेकिन इतना तय माना जा रहा है कि लवली आनंद शिवहर से चुनाव लड़कर रहेंगी।

पीटीएन न्यूज मीडिया ग्रुप के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह की “विशेष” रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.