‘कांग्रेस ने पहले यूपी में चचा-भतीजा को लड़वा दिया और अब बिहार में दोनों भाईयों को भिड़वा दिया’
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने आज छात्र राजद के संरक्षक पद से इस्तीफा देकर लालू परिवार के अंदर भूचाल ला दिया है। खबर है कि तेजप्रताप यादव टिकट बंटवारे में अपना हस्तक्षेप चाहते थे। कम से कम दो सीटों पर अपने मनपसंद उम्मीदवार को लड़ाना चाहते थे और उन्हें उम्मीद थी कि तेजस्वी उनकी बात मान लेंगें लेकिन संभवत बात बनी नहीं और तेजप्रताप ने इस्तीफा दे दिया। लालू परिवार के इस आंतरिक कलह के बीजेपी अब मजे ले रही है। बीजेपी के कद्दावर नेता हुकुमदेव नारायण यादव ट्वीट कर तंज कसा है।
https://twitter.com/JaiShreeRam90/status/1111290326721933313
उन्होंने लिखा कि-‘कांग्रेस ने पहले यूपी में चचा-भतीजे को धक्का-मुक्की करवाई, फिर हरियाणा में चचा-भतीजा में लठ भंजवाए। अब बिहार में दोनों भाईयों को भिड़वा दिया। मतलब कांग्रेस जात/धर्म के नाम पर समाज में खाई तो बना हीं रही है साथ में अपने सहयोगियों के परिवार को भी तोड़ रही है।’
Comments are closed.