जिस वीडियो के सहारे तेजस्वी सुशासन पर सवाल उठा रहे थे वो निकला पुराना, अब बारी जेडीयू की है!
सिटी पोस्ट लाइवः क्या तेजस्वी यादव इस बार सीएम नीतीश कुमार और उनके सुशासन पर हमला करने की हड़बड़ी में बड़ी मिस्टेक कर गये हैं? यह सवाल इसलिए है क्योंकि जिस वीडियो के सहारे तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार के सुशासन पर सवाल उठाया है उसे जेडीयू ने एक साल पुराना बता दिया है। दरअसल तेजस्वी यादव ने एक वीडियो पोस्ट की थी जिसमें सीएम नीतीश कुमार के बेहद करीबी कहे जाने वाले जल संसाधन मंत्री ललन सिंह का एक पुलिस वाला पैर छूते हुए दिखायी दे रहा है।
तेजस्वी बबुआ,पहले तो सम्पत्तिसृजन में फर्जीवाड़ा करते ही थे,अब वीडियो में भी फर्जीवाड़ा.यह वीडियो मरांची गांव का 24feb.2018 को श्रीबाबू की जयंती समारोह का है.अनर्गल प्रवचन क्यों?
सम्पत्ति सृजन के लिए राजनीति का इस्तेमाल तो करते ही है..अब ऐसा कर बिहार के लोगो की मानहानि न कीजिए.!! https://t.co/8Yjne5ciFt— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) March 26, 2019
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए तेजस्वी ने लिखा-‘लानत है ऐसे मुख्यमंत्री सह गृहमंत्री और उनके पुलिस एवं पुलिस अधिकारी पर जो आचार संहिता में भी बिहार सरकार के मंत्री और लोकसभा प्रत्याशी के पैर छू रहा है। चुनाव आयोग उसे तत्काल बर्खास्त करे।’ तेजस्वी के इस ट्वीट के जवाब में जेडीयू प्रवक्ता नीरज ने लिखा-‘तेजस्वी बबुआ पहले तो सम्पत्ति सृजन में फर्जीवाड़ा करते हीं थे, अब वीडियो में भी फर्जीवाड़ा. यह वीडियो मरांची गांव का है। 24 फरवरी 2018 को श्रीबाबू की जयंती समारोह का यह वीडियो है, अनर्गल प्रवचन क्यों? सम्पत्ति सृजन के लिए राजनीति का इस्तेमाल तो करते ही हैं..अब ऐसा कर बिहार के लोगों के साथ मानहानी न कीजिए…!!!!’
Comments are closed.