City Post Live
NEWS 24x7

तेजस्वी ने की जीतनराम मांझी को रिकॉर्ड मतों से जिताने की अपील, बीजेपी को नसीहत

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

तेजस्वी ने की जीतनराम मांझी को रिकॉर्ड मतों से जिताने की अपील, बीजेपी को नसीहत

सिटी पोस्ट लाइव : लोकसभा चुनाव में अब कुछ समय बचे हैं, महागठबंधन के कई घटक दलों ने अपने प्रत्याशियों का नाम ऐलान कर चुके हैं. इतना ही नहीं अपने क्षेत्र में अब सक्रियता के साथ प्रचार प्रसार में जुट गए हैं. इसी कड़ी में आज महागठबंधन की पहली चुनावी सभा गया के गांधी मैदान में आयोजित हुई. हम पार्टी के नेता और पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतनराम मांझी के गया लोकसभा सीट से नामांकन के बाद आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही जीतनराम मांझी को रिकॉर्ड मतों से जिताने की अपील की.

तेजस्वी यादव ने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी ने बिहार के विशेष पैकेज के अपने घोषणा को लागू नहीं किया है. ‘पलटू चाचा’ नीतीश कुमार भी विशेष राज्य का दर्जा देने की बात भूल गये. तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार आरक्षण को खत्म करना चाहती है. मोदी सरकार ने रोजगार और अच्छे दिन का वादा पूरा नहीं कर पाई और चुनाव में पुराने वादों, कामों पर बात करने के बजाय इधर-उधर की बात करने में लगी है. तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में भाजपा के लोगों को आगाह किया कि नीतीश चाचा आपका वोट लेकर फिर से पलटी मार सकते हैं. इसलिए इस बार सचेत होकर वोट कीजिये और जीतनराम मांझी को रिकार्ड मतों से जिताने का काम करिये.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.