City Post Live
NEWS 24x7

एक्सक्लूसिव इंटरव्यूः सांसद अरूण कुमार ने कन्हैया को बताया पक्का राष्ट्रभक्त, बताया क्यो लौटे जहानाबाद?

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

एक्सक्लूसिव इंटरव्यूः सांसद अरूण कुमार ने कन्हैया को बताया पक्का राष्ट्रभक्त, बताया क्यो लौटे जहानाबाद?

सिटी पोस्ट लाइवः जहानाबाद के मौजूदा सांसद डाॅ. अरूण कुमार जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और बेगूसराय से लेफ्ट के उम्मीदवार कन्हैया कुमार के पक्ष में खड़े हो गये हैं। सिटी पोस्ट लाइव संवाददाता आशुतोष झा से बातचीत करते हुए सांसद डाॅ0 अरूण कुमार ने कहा कि बेगूसराय दिनकर की भूमि है वहां देशभक्त पैदा होते हैं इसलिए कन्हैया पक्का राष्ट्रभक्त है और उन्हें देशद्रोही कहने वाले देशद्रोही हैं। कन्हैया कुमार को देशद्रोही कहना नकली और फर्जी राष्ट्रवाद है।

जहानाबाद से चुनाव लड़ने को लेकर डाॅ0 अरूण कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार को झंासा देने के लिए नवादा से चुनाव लड़ने का मन बनाया था 4 महीनों से मैं नवादा में तैयारी कर रहा था लेकिन समर्थक अड़े हुए थे कि मैं जहानाबाद से हीं चुनाव लड़ूं। समर्थकों ने अरवल में मेरी गाड़ी को जाम रखा। समर्थकों के दबाव में नवादा से लड़ने का इरादा छोड़ना पड़ा। महागठबंधन की ओर से पहले यह आश्वासन दिया गया था कि जहानाबाद से टिकट मिलेगा बाद में बताया गया कि जहानाबाद से टिकट देने में मुश्किल आ रही है बाद में नवादा और मुंगेर से कोई एक सीट मैंने मांगी थी। एनडीए और महागठबंधन के विकल्प के तौर पर एक तीसरे मोर्चे के गठन पर भी विचार किया जा रहा है।

अरूण कुमार ने कहा कि 2019 की लड़ाई महागठबंधन और एनडीए के बीच का नहीं है। देश के सामने जो सारे मुद्दे थे वो गौण हो गये। डाॅ0 अरूण कुमार ने कहा कि सृजनात्मक सोंच वाले लोगों को एक तीसरे मोर्चे के गठन के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि लवली आनंद, पप्पू यादव, देवेन्द्र यादव और सीपीआई के लोगों से मेरी बात हुई है। मैं लगातार एक तीसरे मोर्चे के गठन की कोशिश कर रहा हूं।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.