पूर्व सांसद ने जेडीयू को दे दिया है झटका, टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर छोड़ी पार्टी
सिटी पोस्ट लाइवः लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों के एलान के बाद एनडीए और महागठबध्ंान दोनों राजनीतिक खेमों ने सीट शेयरिंग का औपचारिक एलान कर दिया है। एनडीए ने तो खगड़िया छोड़कर बिहार की 40 में से 39 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान भी कर दिया है। नाम के एलान के बाद टिकट नहीं मिलने से नाराज नेताओें और उनके समर्थकों का विरोध और असंतोंष राजनीतिक दलों को झेलना पड़ रहा है। अब जेडीयू को भी इसका शिकार होना पड़ा है। जेडीयू के पूर्व सांसद कैलाश बैठा ने आज पार्टी को बड़ा झटका दिया है। उन्होंने आज टिकट बंटवारे से नाराज होकर पार्टी छोड़ दी है। इसके साथ ही उन्होंने जिलाध्यक्ष पद से भी इस्तीफा देने की पेशकश करते हुए पार्टी के सभी पदों से खुद को अलग कर लिया है।
एक स्थानीय न्यूज एजेंसी को दिये गए बयान में पूर्व सांसद कैलाश बैठा ने कहा कि पार्टी ने कार्यकर्ताओं की राय जानने के बाद भी उनकी अनदेखी की और टिकट दूसरे उम्मीदवार को दे दिया। ऐसे में मेरा जिलाध्यक्ष पद के साथ ही दल में बने रहने का कोई औचित्य नही है।इस्तीफा देने के बाद कैलाश बैठा ने आरोप लगाया है कि जदयू ने उनकी वफादारी का कोई ईनाम नहीं दिया।
बता दें कि कैलाश बैठा जदयू के कद्दावर नेता हैं जो एक बार विधायक और एक बार सांसद भी रह चुके हैं। दरअसल पार्टी ने वाल्मीकिनगर से बैजनाथ महतो को उम्मीदवार बनाया है जिसके बाद से वहां पार्टी के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता नाराज हैं। कैलाश बैठा के इस्तीफे को जेडीयू के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
Comments are closed.