City Post Live
NEWS 24x7

अपराध के संगठित गिरोहों का सफाया करेगी बिहार पुलिस, डीजीपी ने दिये सख्त निर्देश

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

अपराध के संगठित गिरोहों का सफाया करेगी बिहार पुलिस, डीजीपी ने दिये सख्त निर्देश

सिटी पोस्ट लाइवः अपराध के संगठित गिरोहों का बिहार से सफाया करने को लेकर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने अपने पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि अपराध के संगठित गिरोहों के खिलाफ पुलिस को योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करने होगी। बिहार में गुंडागर्दी रोकने के लिए हर थाने में गुंडा रजिस्टर रखना जरूरी बताते हुए डीजीपी ने कहा कि गुंडा रजिस्टर रखने के नियम का ठीक से अनुपालन नहीं हो रहा था इसे हमने ठीक किया है। गुंडा रजिस्टर में 14 अलग-अलग किस्म के गुंडो के नाम का उल्लेख करना होता है। वैसे गुंडे जो सुधर गये हैं, या फिर बुढ़े हो गये हैं या उनका निधन हो गया है वैसे लोगों का नाम इस रजिस्टर से हटाया जाएगा साथ हीं नये गुंडो का नाम इस रजिस्टर में जोड़ा जाएगा।

डीजीपी ने फिर दुहराया कि बिहार से अपराध का पूरी तरह सफाया हो इसलिए आमलोगों को भी जात-मजहब और दलीय राजनीति से उपर उठकर पुलिस का सहयोग करना होगा। उन्होनंे कहा कि होली के मौके पर पुलिस एक्टिव थी और पुलिस की सक्रियता का हीं परिणाम रहा कि इक्के-दुक्के घटनाओं को छोड़कर कोई बड़ी घटना नहीं घटी। मुझे इस बात का गर्व है कि लाखों पुलिसकर्मियों में से कुछ दो चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायतें मिली है। 54 पुलिसकर्मी होली में डयूटी से गायब पाए गये। वैसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.