तेजस्वी का हमला-‘आरक्षण का विरोध करने वाले ‘पासवान’ का परिवार लड़ रहा आरक्षित सीट से चुनाव’
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान और सांसद चिराग पासवान पर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि आरक्षण का विरोध करने वाले रामविलास पासवान का पूरा परिवार आरक्षित सीटों पर हीं चुनाव लड़ रहा है।
आरक्षण का विरोध एवं आरक्षण समाप्ति की बात करने वाले रामबिलास जी और चिराग़ पासवान का पूरा परिवार आरक्षित सीटों पर ही चुनाव लड़ रहा है। अनारक्षित सीटों से लड़ने में किसका डर है? लोजपा की 50 फ़ीसदी सीटों पर केवल पासवान परिवार ही लड़ेगा। बाक़ी बिहार में इन्हें कोई और दलित नहीं मिला।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 24, 2019
तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा-‘आरक्षण का विरोध एवं आरक्षण समाप्ति की बात करने वाले रामविलास जी और चिराग पासवान का पूरा परिवार आरक्षित सीटों पर हीं चुनाव लड़ रहा है। अनारक्षित सीटों से लड़ने में किसका डर है? लोजपा की 50 फीसदी सीटों पर केेवल ‘पासवान’ का परिवार हीं लड़ेगा। बाकि बिहार में इन्हें कोई और दलित नहीं मिला।’
Comments are closed.