City Post Live
NEWS 24x7

राबड़ी देवी की जगह सारण से लालू के समधी चन्द्रिका राय लड़ेगें लोकसभा चुनाव

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

राबड़ी देवी की जगह सारण से लालू के समधी चन्द्रिका राय लड़ेगें लोकसभा चुनाव

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की तबियत अचानक शनिवार की रात बहुत खराब हो गई .उन्हें सीने में दर्द की शिकायत को लेकर डॉक्टर उनके घर पहुंचे. जांच पड़ताल के बाद डॉक्टर ने कहा कि सबकुछ ठीकठाक है. राबडी देवी की तबियत में सुधार हो रहा है. अब तय हो गया है कि इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. इसबार आरजेडी की परंपरागत सीट सारण से उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के ससुर, समधी चंद्रिका राय चुनाव मैदान में उतरेंगे. सारण सीट आरजेडी की परम्परागत सीट मानी जाती है.

दरअसल 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से राजद की उम्मीदवार राबड़ी देवी थीं. उन्हें राजीव प्रताप रूडी ने हरा दिया था. इसी सीट से लालू प्रसाद अपना पहला चुनाव जीत कर सांसद बने थे. इस सीट को लालू ने 2004 और 2009 के चुनाव में भी जीता था.

चन्द्रिका राय ने सिटी पोस्ट लाइव को दिए गए एक execlusive interview में कहा कि अगर पार्टी उन्हें छपरा सीट से चुनाव लड़ाती है तो वो इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं. चन्द्रिका राय ने कहा कि यह उनका पुराना ईलाका है. इसी ईलाके से वो लगातार विधायक का चुनाव जीतते रहे हैं. चन्द्रिका राय ने कहा कि राजीव प्रताप रूडी का नॉन परफॉरमेंस और लालू यादव के द्वारा किये गए तमाम विकास कार्य की बदौलत सारण की सीट से उनकी जीत सुनिश्चित है.

चन्द्रिका राय पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय के पुत्र हैं. उनकी बेटी ऐश्वर्या राय की शादी पिछले साल लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के साथ हुई थी. लेकिन बहुत जल्द ही तलाक की नौबत आ गई. तेजप्रताप यादव ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दे रखी है. लेकिन आज भी ऐश्वर्या राबडी देबी के साथ ही रह रही हैं. लालू परिवार ने अपनी परंपरागत सीट से चन्द्रिका राय को चुनाव लड़कर ये संदेश देने की भी कोशिश की है कि उनके रिश्ते आज भी ठीक हैं. उन्हें आज भी उम्मीद है कि समय के साथ सबकुछ ठीक हो जाएगा और तेजप्रताप ऐश्वर्या राय को अपना लेगें.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.