पीएम मोदी की बायोपिक के पोस्टर में नाम देखकर भड़के ‘ जावेद अख्तर ‘
सिटी पोस्ट लाइव – होली से ठीक एक दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी की जिंदगी पर आधारित बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी‘ का ट्रेलर रिलीज हुआ है. रिलीज होते ही ये ट्रेलर जबरदस्त सुर्खियों में आ गया है. फिल्म में विवेक ओबेरॉय पीएम मोदी का किरदार निभाते दिख रहे हैं. ट्रेलर देखने के बाद कोई फिल्म की तारीफ कर रहा है तो कोई इसकी कमियां गिना रहा है. इसी बीच जावेद अख्तर ने अपने ट्विटर एकाउंट के जरिए इस फिल्म के खिलाफ अपनी नारजगी जाहिर की है. उन्होंने अपनी नाराजगी की वजह बताते हुए एक तस्वीर भी शेयर की है.
दरअसल, ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ के ट्रेलर के आखिर में फिल्म से जुड़े निर्माता-निर्देशक और पूरी टीम का नाम दिखाया गया. इसमें एकदम आखिर में जावेद अख्तर का नाम भी शामिल है. उनका नाम इस फिल्म के लिरिक्स क्रेडिट में लिखा हुआ है. जब जावेद अख्तर ने ये देखा तो उन्हें गुस्सा आ गया क्योकि वे किसी भी तरह से इस फिल्म से जुड़े नहीं हैं और ऐसे में बिना किसी वजह उनका नाम फिल्म के क्रेडिट में लिखा गया है.
उन्होंने ट्विटर पर इसकी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है ‘मैं फिल्म के इस पोस्टर में आपना नाम देखकर चौंक गया हूं क्योंकि मैंने इस फिल्म के लिए कोई गाना नहीं लिखा है.’ जावेद अख्तर के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त बवाल शुरू हो गया है. जावेद का ट्वीट शेयर कर हर कोई इस सवाल का जवाब मांग रहा है. बता दें कि जावेद अख्तर इससे पहले पुलवामा आतंकी हमले के दौरान सुर्खियों में आए थे. उन्होंने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए पाकिस्तान में अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट कैंसिल कर दिए थे. उनके इस कदम को लोगों ने काफी सराहा था.
अनामिका सिंह
Comments are closed.