आज BJP करेगी 17 उम्मीदवारों के नाम की सूचि जारी, देखें संभावित लिस्ट
सिटी पोस्ट लाइव : आज NDA की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस पटना BJP दफ्तर में है. उम्मीद है कि आज BJP अपने 17 लोक सभा सीटों के उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी कर देगी. बिहार के 17 उम्मीदवारों के नाम भी तय कर किये जा चुके हैं .आज नाम का ऐलान हो सकता है.दो दिन पहले ही जेपी नड्डा ने कहा था कि बिहार में बीजेपी को 17 सीटों पर चुनाव लड़ना है और सभी 17 उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो चूका है.
बिहार से बीजेपी के 17 उम्मीदवारों के नाम तय, देखें संभावित लिस्ट
सिटी पोस्ट लाइवः कल दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने 2019 लोकसभा चुनाव के लिए अपने 184 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। साथ हीं बिहार के 17 उम्मीदवारों के नाम भी तय कर दिये गये लेकिन बिहार के उम्मीदवारों की घोषणा को लेकर जेपी नड्डा ने कहा कि इसका एलान पटना में होगा। बिहार में बीजेपी को 17 सीटों पर चुनाव लड़ना है और सभी 17 उम्मीदवारों के नाम बीजेपी ने फाइनल कर लिये हैं लेकिन उम्मीदवारों के नाम का औपचारिक एलान नहीं हुआ है।
हम आपके सामने उन उम्मीदवारों की संभावित सूची रख रहे हैं। बिहार की 17 लोकसभा सीटों पर जो बीजेपी कोटे से उम्मीदवारा होंगे उनके नाम इस प्रकार हैं-ः1.पश्चिम चंपारण- संजय जायसवाल
- पूर्वी चंपारण- राधामोहन सिंह
- शिवहर- रमा देवी
- मधुबनी- अशोक यादव
- प्रदीप सिंह
- दरभंगा- गोपाल जी ठाकुर
- मुजफ्फरपुर- अजय निषाद
- महाराजगंज- जनार्दन सिग्रीवाल
- सारण- राजीव प्रताप रूड़ी
- उजियारपुर- नित्यानंद राय
- बेगूसराय- गिरिराज सिंह
- पटना साहिब- रविशंकर प्रसाद
- पाटलीपुत्रा- रामकृपाल यादव
- आरा- आर.के. सिंह
- बक्सर- अश्विनी चैबे
- सासाराम- छेदी पासवान
- औरंगाबाद- सुशील सिंह
Comments are closed.