आडवाणी जी ने जिस घर को बनाया, आज उसी घर से कर दिए गए बेदखल : शरद यादव
सिटी पोस्ट लाइव : लालकृष्ण आडवाणी के टिकट काटे जाने पर पूर्व सांसद शरद यादव ने प्रतिक्रिया दी है. शरद यादव ने कहा कि बीजेपी पार्टी अटल- आडवाणी के सिद्धांतों से पीछे चली गई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के मकान को आडवाणी जी ने ही बनाया था, लेकिन आज उन्हें ही उनके द्वारा बनाए गए घर से बाहर निकाल दिया गया. शरद यादव ने कहा कि आडवाणी जी ने ही बीजेपी को 2 सीटों से यहां तक पहुंचाया है.
गौरतलब है कि 2019 का लोकसभा चुनाव भी वे नहीं लड़ेंगे क्योंकि बीजेपी ने उन्हें गांधीनगर से टिकट नहीं दिया है. उनकी जगह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गांधीनगर से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी ने आडवाणी का टिकट काटा है या आडवाणी ने खुद हीं चुनाव लड़ने से मना कर दिया है यह अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन लाल कृष्ण आडवाणी ने अपना दर्द जरूर बयां किया है.
‘आडवाणी’ ने ट्विटर पर अपना दर्द बयां किया है. उन्होंने लिखा कि-‘थोड़ा थक गया हूं दूर निकलना छोड़ दिया है. पर ऐसा नहीं है कि मैंने चलना छोड़ दिया है. फासले अक्सर रिश्तों में दूरी बढ़ा देते हैं. पर ऐसा नहीं है कि मैंने अपनों से मिलना छोड़ दिया है. हां जरा अकेला हूं दुनिया की भीड़ में. पर ऐसा नहीं है कि मैंने अपनापन छोड़ दिया है.’ लाल कृष्ण आडवाणी कभी बीजेपी में नंबर दो की हैसियत रखते थे और अटल बिहारी वाजपेयी और उनके बीच के जो रिश्ते रहे हैं वो बेहद प्रगाढ़ रहे हैं. बीजेपी में अटल-आडवाणी की जोड़ी को जय-वीरू की जोड़ी मानी जाती रही है.
Comments are closed.