City Post Live
NEWS 24x7

रामगोपाल की फिसली जुबान, पुलवामा हमले पर कह दिया-‘वोट के लिए मरवा दिये सेना के जवान’

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

रामगोपाल की फिसली जुबान, पुलवामा हमले पर कह दिया-‘वोट के लिए मरवा दिये सेना के जवान’

सिटी पोस्ट लाइवः अक्सर नेताओं की जुबान फिसल जाती है और फिर वे कुछ ऐसा कह जाते हैं जिससे विवाद बढ़ जाता है। चुनावी मौसम में यह गलती ज्यादा होती है। अपने राजनीतिक विरोधियों पर हमले की हड़बड़ी में वो बात निकल जाती है जो विवाद पैदा कर देती है। ऐसी हीं एक गलती की है समाजवादी पार्टी के नेता और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के चाचा रामगोपाल यादव ने। उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले को लेकर विवादित बयान दे दिया है। रामगोपाल ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले को साजिश करार देते हुए कहा, वोट के लिए जवानों की हत्या की गयी है. अगर इस मामले की ठीक से जांच करायी गयी, तो बड़े- बड़े लोग फसेंगे.

रामगोपाल के इस बयान पर बवाल मच गया है. रामगोपाल सिर्फ इस बयान तक सीमित नहीं रहे उन्होंने यह भी कहा, पैरा मिलिट्री फोर्सेस सरकार में दुखी हैं. जम्मू कश्मीर के बीच चेकिंग नहीं थी. वानों को साधारण बस में भेज दिया गया. क्या है साजिश नहीं है? अखिलेश यादव ने भी कहा, यदि नेता जी (मुलायम सिंह यादव) के द्वारा लाए गए हवाई जहाजों का इस्तेमाल सेना में सीमा पर हुआ होता तो आज पाकिस्तान सामना नहीं कर पाता.

अखिलेश ने इस मंच से पीएम मोदी पर भी निशाना साधा कहा, कब कौन चाय वाला बन गया और वही चाय वाला चैकीदार बन गया. ष्अगर आपको भटकने से बचना है तो आप लोग टीवी देखना बन्द कर दो. रामगोपाल ने जिसे साजिश बताया इस हमले में 40 जवान शहीद हो गये थे . 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमला हुआ था.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.