भागलपुर के कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा हो सकते हैं JDU के उम्मीदवार
सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी सांसद बुल्लो मंडल की चुनौती बढ़ गई है. RJD ने उन्हें दुबारा उम्मीदवार बनाने का फैसला तो ले लिया है लेकिन अब उनके लिए चुनौती बन गए हैं कांग्रेस के नेता अजीत शर्मा. भागलपुर की सीट जदयू की झोली में जाने के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता और विधायक अजीत शर्मा ने दल बदलने की तैयारी शुरू कर दी है.सूत्रों के अनुसार अजीत भागलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं .यह सीट RJD के पास है इसलिए वो जेडीयू के टिकेट के जुगाड़ में जुट गए हैं.
अजीत शर्मा के बिहार के मुख्यमंत्री और JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार से मुलाकात को लेकर राजनीति गर्म है. इस मुलाक़ात के बाद से राजनीतिक गलियारे में अजीत शर्मा के पार्टी बदलने की चर्चा जोर पर है. कांग्रेस के नगर विधायक अजीत शर्मा जदयू में शामिल हो सकते हैं और भागलपुर से उन्हें JDU अपना उम्मीदवार बना सकती है. वैसे इस सीट के लिए शहनवाज हुसैन भी JDU के संपर्क में हैं. अबी नीतीश कुमार को तय करना है कि शहनवाज हुसैन या फिर अजीत शर्मा.
भागलपुर की सीट NDA में JDU के खाते में गई है. JDU को मजबूत उम्मीदवार की तलाश है. अब यह देखना होगा की आने वाले समय में नीतीश कुमार क्या फैसला लेते हैं. खबर यह भी है कि अजीत शर्मा ने पहले ही कह दिया था कि वे भागलपुर से चुनाव लड़ना चाहते हैं. वहीं, जब यह सीट JDU के खाते में गई तो यह माना जा रहा था कि विधायक अजीत शर्मा JDU से उम्मीदवार होंगे. लेकिन अब मामला फंस गया है.
Comments are closed.