City Post Live
NEWS 24x7

अब प्रियंका गांधी को ‘मां गंगा ने बुलाया, बेटी प्रियंका चली आयी’

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

अब प्रियंका गांधी को ‘मां गंगा ने बुलाया, बेटी प्रियंका चली आयी’

सिटी पोस्ट लाइवः 2014 में अपने चुनावी अभियान के दौरान बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी जब वाराणसी पहुंचे थे तो उनका एक डाॅयलाग बड़ा मशहूर हुआ था। न तो मैं यहां आया हूं, न मुझे लाया गया है बल्कि मुझे तो मां गंगा ने बुलाया है।’ पीएम मोदी वाराणसी से लोकसभा का चुनाव भी जीत गये थे। अब 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले प्रियंका गांधी को लेकर वाराणसी में पोस्टर लगे है और पोस्टर में लिखा है-‘मां गंगा ने बुलाया है, बेटी प्रियंका चली आई!2019 लोकसभा चुनाव के तहत रविवार को कांग्रेस की महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा यूपी के दौरे पर है. इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी समर्थकों ने प्रयागराज में प्रियंका गांधी के नाम का पोस्टर लगाते हुए लिखा कि मां गंगा ने बुलाया, बेटी प्रियंका चली आई.! प्रियंका का यह पोस्टर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

पोस्टर वायरल करने वाले स्थानी कांग्रेस नेता और महानगर महासचिव हसीब अहमद इससे पहले भी प्रयागराज के कुंभ मेले में पोस्टर लगाया था, जिसमे प्रियंका को श्गंगा की बेटीश्, जीतेगी यूपी लिखा था, पोस्टर काफी चर्चा का विषय बना था. इससे पहले शुक्रवार को ही प्रियंका गांधी की श्गंगा यात्राश् का शेड्यूल जारी किया गया था. शेड्यूल के तहत प्रियंका गांधी 18 मार्च से लेकर 20 मार्च तक उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर चुनाव प्रचार करेंगी. जानकारी के मुताबिक प्रयागराज में संगम से 18 मार्च की सुबह शुरू होने वाली प्रियंका गांधी की तीन दिवसीय जलयात्रा पूर्वी यूपी के चार जनपदों से होकर गुजरेगी.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.