City Post Live
NEWS 24x7

शिवानंद ने कहा- मांझी सठिया गए हैं और कांग्रेस ज्यादा फ़ैल रही है

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

शिवानंद ने कहा- मांझी सठिया गए हैं और कांग्रेस ज्यादा फ़ैल रही है

सिटी पोस्ट लाइव : महागठबंधन में सीटों के बटवारे को लेकर बड़ा पेंच फंस गया है. कांग्रेस को 11 सीट दिए जाने के बाद दुसरे सभी छोटे घटक दलों ने ज्यादा सीटों के लिए दबाव बढ़ा दिया है. आज जीतन राम मांझी ने अपनी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक के बाद कहा कि उन्होंने पांच सीटों की मांग की है. दो तीन सीटें फाइनल हो गई हैं और कल तक बाकी सीटें भी फाइनल हो जायेगीं, ये पूछे जाने पर कि कांग्रेस पार्टी को 11 सीटें मिल गई हैं , ऐसे में रालोसपा और हम पार्टी को पांच पांच सीटें कहाँ से कैसे मिलेगीं , मांझी ने कहा कि अभीतक कांग्रेस की सीट फाइनल नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सीट घाट सकती है.

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी की चुनाव कमिटी की बैठक में बिहार प्रादेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने 11 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर दिया था. उनके इस एलान के बाद मांझी और उपेन्द्र कुशवाहा ने ज्यादा सीटों के लिए दबाव बना दिया है. सीटों के बटवारे में आ रही इस अड़चन का हल खोजने के लिए तेजस्वी यादव रांची लालू यादव से मिलने पहुँच चुके हैं. अखिलेश सिंह भी रांची के लिए निकल चुके हैं. अखिलेश सिंह ने सिटी पोस्ट लाइव के साथ बातचीत में स्वीकार किया कि छोटे दलों ने पेंच फंसा दिया है. उनके द्वारा ज्यादा सीटों की मांग किये जाने के कारण सीट बटवारा अंतिम रूप नहीं ले पा रहा है.

गौरतलब है कि आज ही तेजस्वी यादव ने ट्विट के जरिये सहयोगी दलों को नसीहत और चेतावनी दी है. उन्होंने ट्विट किया है कि अगर इसी तरह घटक दल एक दुसरे से ज्यादा सीटों की मांग करते रहे और गठबंधन नहीं हो पाया तो देश की जनता को शायद फिर चुनाव में भाग लेने का मौका नहीं मिलेगा. RJD के राष्ट्रीय महासचिव शिवानन्द तिवारी ने इस पेंच के लिए कांग्रेस पार्टी को जिम्मेवार ठहरा दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सभी छोटे दलों का ध्यान रखना चाहिए और उनके लिए अपनी और कुछ सीटें छोड़नी चाहिए. तिवारी ने कहा कि मांझी को दो सीट से ज्यादा नहीं मिलना चाहिए. अगर वो ज्यादा मांग करते हैं और बच्चों की तरह जिद करते हैं तो उन्हें छोड़ देना चाहिए

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.