City Post Live
NEWS 24x7

होली को लेकर स्पेशल ब्रांच ने राज्य के सभी एसपी और डीसी को पत्र भेजकर किया अलर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

होली को लेकर स्पेशल ब्रांच ने राज्य के सभी एसपी और डीसी को पत्र भेजकर किया अलर्ट

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: होली को लेकर स्पेशल ब्रांच ने राज्य के सभी एसपी और डीसी को पत्र भेजकर अलर्ट जारी किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार लोकसभा चुनाव को देखते हुए होली के दौरान सांप्रदायिक घटना या तनाव की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका जतायी गयी है। लोकसभा चुनाव में फायदे के लिए सांप्रदायिक और राजनीतिक रंग भी दिया जा सकता है। इसको लेकर विशेष शाखा ने रिपोर्ट तैयार की है। होली के दौरान विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो। इसे लेकर सुरक्षा की दृष्टि से पूरे झारखण्ड में 1003 असामाजिक तत्व को चिन्हित किया गया है। जिनमें से सबसे अधिक हजारीबाग में 247 और जमशेदपुर में 169 असामाजिक तत्व को चिन्हित किया गया है। रंगों के त्योहार होली में किसी प्रकार का रंग में भंग ना पड़े। इसके लिए झारखंड पुलिस की ओर से तैयारी के तहत ये काम किया गया है। रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई के लिए सभी जिले के डीसी और एसपी को अलर्ट कर दिया गया है। झारखंड स्पेशल ब्रांच की रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में लोकसभा चुनाव में फायदा उठाने के लिए संप्रदायिक घटना या तनाव की स्थिति उत्पन्न करवाई जा सकती है।इस तरह की घटनाओं के होने की संभावना को लेकर स्पेशल ब्रांच ने सभी जिलों के डीसी और एसपी को इस बारे में पत्र भेजकर अलर्ट जारी किया है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.