पूर्व मंत्री रमई राम से नहीं मिलें राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद वहीं तारिक अनवर की बात
सिटी पोस्ट लाइव – बिहार कि राजनीति में ऐसा माना जाता है कि राजद सुप्रीमों कहीं भी रहें लेकिन बिहार की सियासत उनके इर्द –गिर्द घूमते रहती है.फिलहाल वे रांची के रिम्स में इलाजरत हैं ,सजायाफ्ता कैदी भी हैं. लेकिन राजनीतिक नेताओं की फ़ौज मुलाक़ात करने के लिये हमेशा चक्कर लगाते रहते हैं. ताजा मामला बिहार के पूर्व मंत्री रमई राम से जुड़ा है. वे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंचे थें लेकिन खबर है कि लालू प्रसाद यादव ने उन्हें बेरंग लौटा दिया. हालांकि रमई राम ने दावा किया कि लालू से थोड़ी देर के लिए उनकी मुलाकात हुई है. इधर, पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर ने भी शनिवार को रिम्स में लालू से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि वे उनकी सेहत का हाल लेने आए थे. बढ़ती राजनीतिक सरगर्मी के बीच बिहार के पूर्व मंत्री रमई राम शनिवार को रिम्स में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करेंगे.
यह जानकारी पार्टी प्रवक्ता मनोज कुमार पांडेय ने दी. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के राष्ट्रीय महासचिव व मुख्य प्रवक्ता डी. पी. त्रिपाठी रांची पहुंचे. आज उनकी मुलाक़ात राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से होगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी लोक सभा चुनाव के मद्देनजर सीट बंटवारे व रणनीति विमर्श का संदेश लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने श्री त्रिपाठी को रांची, लालू प्रसाद से मिलने भेजा है.
आपको बता दें कि अभी खासकर बिहार के नेता लोकसभा चुनाव को लेकर उनसे अधिक मिल रहे हैं. साथ ही उनसे मिलकर अपना टिकट भी महागठबंधन की ओर से कन्फर्म करना चाहते हैं.लेकिन कई कि टिकट खतरे में है जिससे उनकी बेचैनी बढ़ गई है. महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर कई दौर की बैठक भी हो चुकी है लेकिन औपचारिक एलान होना अभी बाकी है. कहा तो यह भी जा रहा है कि सीटों का मैटर सुलझ गया है लेकिन बिना किसी अधिकारिक घोषणा के कहना जल्दबाजी होगा.
जे.पी चन्द्रा की रिपोर्ट
Comments are closed.