वैशाली : एसटीएफ और अपराधियों बीच मुठभेड़, 3 अपराधी ढेर, दो AK-47 रायफल बरामद
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के वैशाली के महनार थाने के बहलोलपुर दियारा में पटना एसटीएफ और अपराधियों के लोकल गिरोह के बीच मुठभेड़ होने की सुचना सामने आई है. यह मुठभेड़ काफी देर तक चली. इसमें तीन बदमाश ढेर कर दिए गए हैं. अपराधियों के पास के दो एके -47 रायफल भी बरामद किया गया है. एनकाउंटर के बाद चलाए गए कॉम्बिंग ऑपरेशन में भारी मात्रा में हथियार के साथ कैश भी मिले हैं. मारे गए अपराधियों के तार राजस्थान के सोना लूट कांड से जुड़े बताए जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, वैशाली जिले के महनार थाने की हसनपुर दक्षिणी पंचायत के बहलोलपुर दियारा में अपराधियों के जमा होने की सूचना मिलने पर पटना की एसटीएफ टीम ने कार्रवाई शुरू की. पुलिस को देख अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. इस मुठभेड़ में पुलिस ने मनीष गैंग के तीन अपराधियों की मौत हो गयी. वहीं, कई अपराधियों को गोली लगने की सूचना है.
बताया जा रहा है कि बहलोलपुर दियारा को इस गैंग ने अपनी शरणस्थली बना राखी थी. मारे गए 3 अपराधियों में से दो की पहचान हो गई है. इनमें राजस्थान में सोना लूट समेत कई संगीन कांडों में शामिल मनीष के अलावा खान भी मारा गया. हालांकि तीसरे अपराधी की अभी पहचान नहीं हो पाई है. इनके पास से एके-47 रायफल के अलावा पिस्टर और 77 हजार रुपये कैश बरामद किए गए हैं.
Comments are closed.