City Post Live
NEWS 24x7

जेडीयू का बड़ा चुनावी हमला-‘राजनीति में बड़े भ्रष्टाचारी परिवार के कितने रिश्तेदारों को टिकट मिलेगा?’

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

जेडीयू का बड़ा चुनावी हमला-‘राजनीति में बड़े भ्रष्टाचारी परिवार के कितने रिश्तेदारों को टिकट मिलेगा?’

सिटी पोस्ट लाइवः जेडीयू ने अब राजद पर चुनावी हमले की शुरूआत कर दी है। चुनावी हमला इसलिए क्योंकि मौसम चुनाव का है और अब जेडीयू राजद पर हमलावर है तो टिकटों के बंटवारे और उम्मीदवारों की उम्मीदवारी को लेकर महागठबंधन, राजद और लालू परिवार पर निशाना साध रही है। ताजा हमला किया है जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि-‘ टिकट बंटवारे को लेकर सभी दलों में बैठकों का दौर जारी है..परन्तु देखना सबसे दिलचस्प होगा कि राजनीति में सबसे बड़े भ्रष्टाचारी परिवार के कितने रिश्तेदार टिकट पाते हैं….? आखिर बेटी, बेटा और खुद का मायके ससुराल भी तो अब अपना हीं परिवार है न….? लालू के राजनीतिक विरोधी पहले भी उनपर परिवार वाद के आरोप लगाते रहे हैं और अब जब चुनाव नजदीक है तो परिवार वाद को लेकर लालू परिवार और राजद पर हमला तेज हो गया है।

जेडीयू हमलावर है और पूछ रही है कि परिवार के कितने सदस्यों को लोकसभा चुनाव का टिकट मिलेगा। यही नहीं जेडीयू प्रवक्ता नीरज ने तो अपने ट्वीट में लालू परिवार को सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी परिवार बता दिया है। आपको बता दें कि कम से कम यह तय है कि लालू परिवार का तीन सदस्य लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेगा। राजद सुप्रीमो लालू यादव चुनाव नहीं लड़ सकते क्योंकि वे चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं, तेजस्वी यादव चुनाव नहीं लड़ेगे और तेजप्रताप यादव चुनाव नहीं लडं़ेगा हां मीसा भारती और उनके पति शैलेश यादव के चुनाव लडने की उम्मीद जरूर है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.