खेसारी ने उल्टे सीएम को हीं लपेट लिया-‘मेरे गाने पर ध्यान मत दीजिए, कानून व्यवस्था सुधारिए’
सिटी पोस्ट लाइवः शराबबंदी वाले बिहार में अपने गाने के जरिए गुपचुप तरीके से लोगांे को शराब पीने का टिप्स बताने वाले भोजपुरी अभिनेता-गायक खेसारी लाल यादव ने गलती मानने की बजाया बिहार सरकार और सीएम नीतीश कुमार को हीं कानून व्यवस्था की स्थिति सुधारने की नसीहत दे दी है। दरअसल होली के मौके पर खेसारी लाल यादव ने एक गाना गाया है जिसके बोल हैं-‘दारू बंद है बिहार में फिर भी रिस्क उठाएंगे, ब्लैक से दारू लाएंगे भले छपरा में पकड़ाएंगे’।
इस गाने को जेडीयू ने भी शराबबंदी कानून का उलंघन माना है। जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने साफ तौर पर यह कहा कि यह न सिर्फ कानून का मजाक उड़ाया गया है बल्कि बिहार विधानमंडल में पारित फैसले का अपमान किया गया है और इस गाने की समीक्षा के बाद अगर कोई कानून कार्रवाई की जा सकती है तो जरूर की जाएगी। दूसरी तरफ खेसारी लाल यादव ने इस गाने पर विवाद बढ़ने के बाद अपना पक्ष भी रखा है। उन्होंने सिटी पोस्ट लाइव के संवाददाता आशुतोष से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार और नेताओं को मेरे गाने पर ध्यान नहीं देना चाहिए, मैंने मनोरंजन के लिए यह गाना गाया है, सरकार को तो कानून व्यवस्था की स्थिति सुधारनी चाहिए।
बिहार में शराब की होम डिलीवरी हो रही है। खेसारी लाल ने यह भी कहा है कि शराबबंदी से समाज नहीं सुधरेगा बल्कि समाज सुधार के लिए दूसरे पहल की जरूरत है। अब ऐसे गानों पर खेसारी लाल का यह कुर्तक कितना जायज है कि चूकी बिहार में शराब की होम डिलीवरी हो रही है इसलिए वे ऐसे गाने गायंेगे यह तो आप हीं तय कीजिए लेकिन यह भी तय है कि अगर विवाद बढ़ा तो उनपर कार्रवाई भी हो सकती है।
Comments are closed.