गर्मियों की छुट्टियों में अलादीन का जिन बिगाड़ेगा हिंदी फिल्मों का खेल
सिटी पोस्ट लाइव- अलादीन का (ट्रेलर) देख आप भी हैरान हो जायेगा और खुद तये कीजये गा कि इस फिल्म का ट्रेलर इतना दिलचस्प है तो फिल्म मैं कितनी tragedy होगी. इसके कलाकार विल स्मिथ, मेना मसूद, नाओमी स्कॉट, मारवान केनजारी हैं और इसके निर्देशक : गाय रिची है साथ ही वाल्ट डिजनी स्टूडियोज के बैनर तले ये फिल्म बनी हैं.
कैप्टन मार्वेल की नीली ड्रेस पर बातें करते हुए सैमुअल एल जैकसन ने हाल ही में सिंगापुर में जब विल स्मिथ पर कटाक्ष किया तो वहीं से साफ हो चला था कि फिल्म अलादीन में विल स्मिथ का किरदार हॉलीवुड के बड़े सितारों में गूंजने लगा है. अब बारी भारत की है। फिल्म का टीजर हिट होने के बाद वाल्ट डिजनी ने पूरा ट्रेलर रिलीज कर दिया है. ट्रेलर देख आपको भी समझ आ ही जाएगा कि भारतीय दर्शकों की संवेदनाओं का इसमें कितना ख्याल रखा गया है. अलादीन की कहानी तो सबको पता है. इस बार नया है इसका परदे पर प्रस्तुतिकरण. चांद से होते हुए मंगल और सूरज तक जा पहुंची तकनीक के दौर का ये नया जिनी है. जी हां, इस बार हीरो अलादीन नहीं जिनी है. वही सबका कर्ता धर्ता है. गरीब अलादीन को रईस राजकुमार बना देने वाला जिनी. राजकुमारी से दूर खड़े झिझकते अलादीन को फूंक मारकर पास पहुंचा देने वाला जिनी. स्पेशल इफेक्ट्स ट्रेलर का साइड हीरो है. और, इसका म्यूजिक इसका सरप्राइज पैकेज.
फिल्म के हिंदी संस्करण के लिए अलादीन का म्यूजिक वाल्ट डिजनी की सबसे बड़ी चुनौती होगी. आठ बार ऑस्कर जीत चुके एलन मेनकेन के मूल फिल्म के संगीत का तोड़ मुंबई में कौन निकालेगा, देखना दिलचस्प होगा. गानों में वही तरंग है जो हिंदी सिनेमा की जान होती है. इन्हें फिल्माया भी बिल्कुल विजय आनंद और संजय लीला भंसाली स्टाइल में गया है. 24 मई को रिलीज होने जा रही अलादीन के ट्रेलर में वह सब कुछ है जो राजकुमार गुप्ता जैसे निर्देशक और अर्जुन कपूर जैसे अभिनेता की चिंताएं बढ़ा सकता है. राजकुमार की फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड के अलावा विद्युत जामवाल की फिल्म पॉवर को भी बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर मिलने के आसार बनते दिख रहे हैं.
Comments are closed.