200 से ज्यादा कश्मीरी बच्चों ने दिया था ऑडिशन: सलमान खान इस फिल्म में , वजह बेहद खास
सिटी पोस्ट लाइव- बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘भारत’ के अलावा ‘नोटबुक’ को लेकर भी काफी चर्चा में हैं . उन्होंने एक बार फिर 2 नए चेहरों को बॉलीवुड में लांच किया है. इस बार वह फिल्म ‘नोटबुक’ से नई जोड़ी जहीर इकबाल और प्रनूतन बहल को पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर और गाना रिलीज हुआ जिसको दर्शकों ने काफी पसंद किया .
ट्रेलर देखकर साफ नजर आता है कि यह फिल्म कश्मीर की पृष्ठभूमि पर बनाई गई है. ट्रेलर में कुछ बच्चे भी नजर आते हैं. फिल्म ‘नोटबुक’ के ट्रेलर में दिख रहे है वही 6 बच्चों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है . मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो फिल्म में इन 6 बच्चों को लेने के लिए करीब 200 से ज्यादा बच्चों का ऑडिशन लेना पड़ा था .बताया जा रहा है कि 200 बच्चों में से 6 खास बच्चों को चुनने के लिए फिल्म के निर्देशक और निर्माता को काफी मेहनत करनी पड़ी थी .बात करें फिल्म ‘नोटबुक’ की तो इसकी कहानी कश्मीर की वादियों में पनपने वाले प्यार और दूरी के बाद किताब के पन्नों में सिमटी मोहब्बत को दिखाया गया है. जहीर और प्रनूतन दोनों स्कूल टीचर बने हैं . दोनों के बीच प्यार हो जाता है फिर दोनों अलग हो जाते हैं.
प्रनूतन बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा नूतन की पोती और एक्टर मोहनीश बहल की बेटी हैं. फिल्म प्यार और टकराव के बीच की कहानी जो नोटबुक में लिखी जा रही उसी पर पूरी फिल्म सजी है। ट्रेलर में जहीर ‘बूमरो-बूमरो’ गाने पर डांस करते भी नजर आ रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन नितिन कक्कड़ कर रहे हैं. आपको बता दें कि जहीर इकबाल और प्रनूतन बहल से पहले सलमान खान ने अपने जीजा आयुष शर्मा और एक्ट्रेस वरीना हुसैन को लांच किया था . यह दोनों फिल्म ‘लवयात्री’ में नजर आए थे. हालांकि यह फिल्म सिनेमाघरों पर ज्यादा कमाल नहीं कर सकी, लेकिन दर्शकों ने आयुष शर्मा की एक्टिंग को काफी पसंद किया .
अनामिका सिंह
Comments are closed.