City Post Live
NEWS 24x7

उपेन्द्र कुशवाहा ने माना प्रदीप मिश्रा से लिया था पैसा, साथ में विदेश यात्राएं भी की

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

उपेन्द्र कुशवाहा ने माना प्रदीप मिश्रा से लिया था पैसा, साथ में विदेश यात्राएं भी की

सिटी पोस्ट लाइवः रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने आज पटना स्थित रालोसपा कार्यालय में प्रेस काॅन्फ्रेंस की और उन्हीं की पार्टी के नेता प्रदीप मिश्रा ने जो आरोप लगाये हैं उन आरोपों को उपेन्द्र कुशवाहा ने तो खारिज कर दिया है लेकिन यह जरूर माना है कि उन्होंन प्रदीप मिश्रा से पैसे लिये थे और साथ में विदेश यात्राएं भी की थी। मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं सक्षम नहीं हुं अपने पैसे से विदेश यात्राएं करने में और अगर कोई मुझे अपने पैसे से विदेश घुमाने ले जाता है तो इसमें क्या अपराध है।

मैंने प्रदीप मिश्रा के साथ कोई जबरदस्ती नहीं की वे मुझे अपने मन से विदेश यात्रा पर ले गये थे। ‘कुशवाहा’ ने पैसे के लेनदेन मामले पर कहा कि अगर मुझे पैसों की जरूरत थी और प्रदीप मिश्रा ने मुझे पैसे दिये तो इसमें अपराध क्या है? उपेन्द्र कुशवाहा ने पैसे लेने की बात कबूली लेकिन उन्होंने कहा कि यह पैसा टिकट के बदले नहीं लिया गया। ‘कुशवाहा’ ने कहा कि अभी तो महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर कोई फैसला हीं नहीं हुआ है, यह तय हीं नहीं है कि किस पार्टी का उम्मीदवार कहां से चुनाव लड़ेगा तो फिर टिकट बेचने का सवाल हीं कहा उठता है यह आरोप गलत है।

उन्होंने कहा कि इन आरोपों के पीछे का सूत्रधार कोई और है। नागमणी के आरोपों का जवाब देते हुए उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि नागमणी ने जो आरोप मुझ पर लगाये हैं मैं चाहता हूं कि उन आरोपों की सीबीआई जांच हो जाए। नागमणी जी दावा करते हैं कि आजकल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनकी खूब दोस्ती है तो वे नीतीश कुमार से सीबीआई जांच की अनुशंसा करवा लें।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.