City Post Live
NEWS 24x7

आर्म्स एक्ट मामले में पूर्व मंत्री मंजू वर्मा को मिली जमानत, घर से बरामद हुआ था जिंदा कारतूस

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

आर्म्स एक्ट मामले में पूर्व मंत्री मंजू वर्मा को मिली जमानत, घर से बरामद हुआ था जिंदा कारतूस

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार सरकार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा की मुश्किलें फिलहाल आसान होती दिख रही है क्योंकि पटना हाईकोर्ट से आज उनके लिए अच्छी खबर आयी है। दरअसल आर्म्स एक्ट के जिस मामले में वो जेल में बंद थी उस मामले में पटना हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है। जानकारी के मुताबिक पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर स्थित घर से सीबीआई की छापेमारी के दौरान 50 कारतूस मिले थे। इसके बाद चेरिया बरियारपुर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। मामले में मंजू वर्मा के अलावा उनके पति चंदेश्वर वर्मा को भी अभियुक्त बनाया गया था। प्राथमिकी में नाम आने के बाद ही उन्‍हें मंत्री पद से इस्‍तीफा देना पड़ा था।

इसे लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर बना हुआ था, जबकि पुलिस भी ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही थी। बाद में मंजू वर्मा और पति चंदेश्वर वर्मा ने पुलिस दबिश को लेकर कोर्ट में आत्मसर्पण कर दिया था। हालांकि पिछले दिनों कोर्ट के आदेश पर उन्होंने विधानसभा की कार्यवाही में भी भाग लिया था। वहीं उनकी जमानत याचिका पर पटना हाईकोर्ट में टाइम टू टाइम सुनवाई भी हो रही थी। मंगलवार को इस मामले में मंगलवार को पटना हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान जस्टिस दिनेश कुमार सिंह ने मंजू वर्मा को 50 गोली के जब्ती मामले में जमानत दी। हालांकि उनके पति को अभी जमानत नहीं मिली है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.